अखिलेश यादव का कल जन्मदिन, तैयारियां शुरू
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कल जन्मदिन है. समाजवादी पार्टी मे जन्मदिन को जोर शोर से मनाये जाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
पूर्व रक्षामंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश यादव का जन्म 1 जुलाई 1973 को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई गांव में हुआ था. अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव की पहली पत्नी मालती देवी के बेटे हैं. अखिलेश यादव ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत 2000 में की थी. वह कन्नौज सीट से उपचुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे. 2004 और 2009 में भी अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव जीते. 2012 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव सपा के स्टार प्रचारक थे और उन्होंने सपा क्रांति रथ निकाला था. अखिलेश की मेहनत का नतीजा रहा कि 2012 में सपा 225 सीटों पर जीत गई और अखिलेश यादव 38 साल की उम्र में यूपी के मुख्यमंत्री बन गए।
The post अखिलेश यादव का कल जन्मदिन, तैयारियां शुरू appeared first on Yadav Manch.