एंकरिग या मंच संचालन अब तेजी से उभरता कैरियर- भारत भूषण यादव
लखनऊ, एंकरिग या मंच संचालन अब अपने आप में एक उभरता हुआ कैरियर बन गया है। युवा बड़ी तेजी से इस क्षेत्र में आ रहें हैं। सोशल मीडिया के आ जाने के बाद तो एंकरिग या मंच संचालन के कैरियर में तो मानो पंख लग गयें हैं।
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों में मंच संचालन कर अपनी परतिभा का लोहा मनवा चुके और इस क्षेत्र में सबसे पहले डाक्टरेट की उपाधि हासिल करने वाले डा0 भारत भूषण यादव जी से बातचीत कर उनसे जाना मंच संचालन या एंकरिंग की ये खास टिप्स। देखिये उनका इंटरव्यू-
The post एंकरिग या मंच संचालन अब तेजी से उभरता कैरियर- भारत भूषण यादव appeared first on Yadav Manch.