लेफ्टीनेंट कमांडर रजनीकांत यादव की आज पहली पुण्यतिथि पर लखनऊ में खास कार्यक्रम
लखनऊ, पिछले वर्ष आज के ही दिन त्रिशूल पर्वत पर शहीद हुये लेफ्टीनेंट कमांडर रजनीकांत यादव की आज पहली पुण्यतिथि है। रजनीकांत यादव की पहली पुण्यतिथि पर राजधानी लखनऊ के विकास नगर स्थित लेखराज पन्ना मार्केट में आज एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन आज 1 अक्टूबर 2022 को शाम 6 बजे, लेखराज पन्ना मार्केट, विकास नगर, लखनऊ में होगा।
शहीद लेफ्टीनेंट कमांडर रजनीकांत यादव, का परिवार लखनऊ में 8 आनंदपुरम् , सेक्टर 12, विकास नगर मे रह रहा है। भारतीय वायु सेना के फ्लाईंग आफिसर विजेंद्र सिंह ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा के साथ-साथ शहीद लेफ्टीनेंट कमांडर रजनीकांत यादव के सम्मान में उनके घर तक पैदल मार्च भी होगा।
The post लेफ्टीनेंट कमांडर रजनीकांत यादव की आज पहली पुण्यतिथि पर लखनऊ में खास कार्यक्रम appeared first on Yadav Manch.