पुलिस उपायुक्त दीपक यादव हुये सम्मानित, इस कार्य के लिये मिला मेडल
केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा से पिछले साल रंगदारी मांगने के मामले की जांच करने वाले दिल्ली पुलिस के दो अधिकारियों को जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री के पदक से सम्मानित किया गया है। आधिकारिक बयान के अनुसार, पुलिस उपायुक्त दीपक यादव और उपनिरीक्षक मुनीश कुमार दिल्ली पुलिस के उन छह कर्मियों में शामिल हैं, जिन्हें इस साल पदक मिला है।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा से रंगदारी मांगने के मामले में जांच के लिए पुलिस उपायुक्त दीपक यादव और मुनीश कुमार को पदक मिला है। आरोपियों ने पिछले साल मंत्री से दो करोड़ रुपये की मांग करते हुए दावा किया था कि उनके पास मिश्रा के खिलाफ कुछ वीडियो क्लिप हैं। मंत्री को रंगदारी मांगने के लिए उस समय फोन किया गया था, जब वह चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत से जुड़ी लखीमपुर खीरी हिंसा के सिलसिले में अपने बेटे की गिरफ्तारी के बाद चर्चा में थे। आरोपी कबीर वर्मा, एक बीमा एजेंट, अमित कुमार जो एक कॉल सेंटर चलाता है, अपराध के मास्टरमाइंड को सहयोगियों अश्विनी कुमार, मांझी, निशांत कुमार और प्रभात कुमार के साथ गिरफ्तार किया गया। दीपक यादव उस वक्त डीसीपी नई दिल्ली थे।
The post पुलिस उपायुक्त दीपक यादव हुये सम्मानित, इस कार्य के लिये मिला मेडल appeared first on Yadav Manch.