भोजपुरी सिनेमा को मिला नया सुपरस्टार जय यादव ?

लखनऊ, भोजपुरी सिनेमा ने अपना नया सुपरस्टार  ढूंढ लिया है।  अभिनेता जय यादव भोजपुरी सिनेमा  के नये सुपर स्टार हो सकतें हैं? 

जहां बालीवुड में बड़ी से बड़ी फिल्में बाक्स आफिस पर धड़ाम होने के बाद बालीवुड सुपर स्टारों के लिये बुरा समय चल रहा है, वहीं एक ऐसा अभिनेता भी है, जिनकी बैक टू बैक 11 फिल्में प्रदर्शन के लिए तैयार है। हम बात भोजपुरी फिल्म अभिनेता जय यादव की  कर रहे हैं जिनकी जल्द ही एक के बाद एक 11 फिल्में रिलीज होनेवाली है और इन 11 फिल्मों की सफलता की गारंटी भी है। इसका कारण साफ है कि इन फिल्मों में भोजपुरी की एक से एक बेहतरीन अभिनेत्रियों ने काम किया है। जय यादव अपनी इन अपकमिंग फिल्मों में भोजपुरी की सुपरहॉट और सुपरहिट अभिनेत्री काजल राघवानी, रानी चटर्जी, आम्रपाली दुबे, ऋतु सिंह के साथ ही कई और अभिनेत्रियों के साथ रोमांस फरमाते नजर आएंगे।

1-जय यादव की पहली रिलीज फिल्म ‘मेरे रंग में रंगने वाली’ आम्रपाली दुबे के साथ

2-फिल्म ‘अमानत’ काजल राघवानी के साथ

3-फिल्म ‘साथ छूटे ना साथिया’ लूलिया गर्ल निधि झा के साथ

4- फिल्म ‘गुंडों की आएगी बारात’ काजल राघवानी के साथ 

5-फिल्म ‘बाबुल की गलियां’ में भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी के साथ

6- फिल्म ‘सुंदरी’ में शुभी शर्मा और यामिनी सिंह के साथ

7- फिल्म ‘रखवाला’ में भोजपुरी सिनेमा की फेयर एंड लवली गर्ल ऋतु सिंह के साथ

8- फिल्म ‘दिल मिल गए’ में न्यूकमर निहारिका पवार और रितिका शर्मा के साथ

9- फिल्म ‘नटराज’ में रानी के साथ

10- फिल्म ‘भगवान बनौले जोड़ी’ में काजल के साथ 

11- फिल्म ‘राधा रानी किसन दीवानी’ में आम्रपाली दुबे के साथ

उत्तर प्रदेश से आने वाले जय यादव का रुझान बचपन से सिनेमा की ओर रहा है। एक अभिनेता के तौर पर अपने को स्थापित करने में उन्होंने खूब काम किया और आज उसी का नतीजा है कि उनके पास एक साथ इतने सारे प्रोजेक्ट्स हैं। जय यादव उन अभिनेताओं में से हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर एक खास मुकाम हासिल किया है। उनके काम में उनका पैशन दिखता है। इसे फिल्म के निर्माता-निर्देशकों ने परखा और उन्हें अपनी एक से बढ़कर एक फिल्मों के लिए कास्ट किया। जय यादव इसलिए खुद को भाग्यशाली समझते हैं। जय का कहना है कि अभिनय उनकी साधना है, जिससे वे पूरी मेहनत से जीते हैं।

जय यादव के लिए आने वाला समय भोजपुरी बॉक्स ऑफिस के लिए सुनहरा होने वाला है। इसके लिए जय यादव जितने उत्साहित हैं, उतना ही उन्हें सभी फिल्मों से कई सारी उम्मीदें हैं। तो ऐसे में देखना होगा कि जय यादव की इन 11 फिल्मों को भोजपुरी दर्शकों का कितना साथ मिलता है ?

The post भोजपुरी सिनेमा को मिला नया सुपरस्टार जय यादव ? appeared first on Yadav Manch.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button