मुलायम सिंह के निधन पर लालू प्रसाद यादव ने यूं व्यक्त किये अपने भाव
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का सोमवार को लंबी बीमारी के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। आज सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर उन्होने आखिरी सांस ली। ये समाचार मिलते ही शोक की लहर छा गई।
उनके निधन पर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव काफी भावुक हो गये। उन्होने कहा कि समाजवादी वटवृक्ष सपा संरक्षक आदरणीय मुलायम सिंह जी के निधन की खबर से मर्माहत हूँ। देश की राजनीति में एवं वंचितों को अग्रिम पंक्ति में लाने में उनका अतुलनीय योगदान रहा।उनकी यादें जुड़ी रहेगी।ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।विनम्र श्रद्धांजलि।
ये बात उन्होने अपने ट्विटर पर शेयर की-
समाजवादी वटवृक्ष सपा संरक्षक आदरणीय मुलायम सिंह जी के निधन की खबर से मर्माहत हूँ। देश की राजनीति में एवं वंचितों को अग्रिम पंक्ति में लाने में उनका अतुलनीय योगदान रहा।उनकी यादें जुड़ी रहेगी।ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।विनम्र श्रद्धांजलि।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 10, 2022
मुलायम सिंह को सांस लेने में ज्यादा दिक्कत होने पर मेदांता अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। अस्पताल में मुलायम सिंह (82) की निगरानी खुद मेदांता समूह के निदेशक डॉ. नरेश त्रेहन कर रहे थे। हालांकि हालत बिगड़ने के बाद उनका जीवन नहीं बचाया जा सका।
मुलायम सिंह के निधन के बाद लालू के दिल्ली वाले आवास से मेदांता अस्पताल जाने की भी खबर है. लालू यादव के साथ नेता जी को श्रद्धांजलि देने उनकी बेटी मीसा यादव और तेजस्वी यादव भी जाएंगे लालू इस समय दिल्ली में पंडारा स्थित अपने घर पर हैं।
The post मुलायम सिंह के निधन पर लालू प्रसाद यादव ने यूं व्यक्त किये अपने भाव appeared first on Yadav Manch.