यादव समाज पर होने वाले उत्पीड़न पर होगी कार्रवाही, हेल्पलाईन नंबर हुआ जारी
लखनऊ, यादव समाज पर होने वाले उत्पीड़न पर अब जवाबी कार्रवाही की जायेगी। इसके लिये हेल्पलाईन नंबर भी जारी कर दिया गया है। यह बात आज यदुकुल पुनर्जागरण मिशन द्वारा लखनऊ में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस मे कही गई ।
प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुये यदुकुल पुनर्जागरण मिशन Yadukul Punarjagram Mission के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीपी यादव ने कहा कि YPM यादव समाज के हित में कार्य करने के लिये अग्रसर है। यह संगठन न तो किसी राजनीतिक पार्टी के विरोध में है न तो किसी राजनीतिक पार्टी के समर्थन में है. डीपी यादव ने कहा कि हमारा काम जोड़ना है, यादवों को ही नहीं अन्य जातियों को भी इस संगठन से जोड़ा जाएगा. उन्होने कहा कि यदुकुल पुनर्जागरण मिशन में केवल यादव समाज ही शामिल नहीं है, अपितु पिछड़े और दलित वर्गों की अन्य जातियां भी शामिल हैं. यह संगठन सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाएगा. संगठन को विस्तार देते हुये राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर कुछ पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जा रही है। इसके बाद जल्द ही पदाधिकारियों की एक बड़ी सूची भी जारी की जायेगी। उन्होने पदाधिकारियों के नाम की घोषणा करते हुये सभी को प्रमाणपत्र सौंपे।
इस अवसर पर, यदुकुल पुनर्जागरण मिशन के राष्ट्रीय संयोजक व प्रवक्ता विश्वात्मा ने कहा कि यादव समाज के साथ हो रहे उत्पीड़न व भेदभाव को रोकने के लिये यदुकुल पुनर्जागरण मिशन की स्थापना की गई है। अब तक जो कुछ होता रहा वो उत्पीड़न अब बर्दाश्त नही किया जायेगा। यदुकुल पुनर्जागरण मिशन यादव समाज के हर व्यक्ति की लड़ाई कोर्ट से लेकर सड़क तक लड़ेगा। इसके लिये हेल्पलाईन नंबर 9696123456 जारी किया गया है। कोई भी यादव समाज का व्यक्ति इस नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्या से यदुकुल पुनर्जागरण मिशन को अवगत करा सकता है।
संगठन में शिवपाल यादव को संरक्षक, डीपी यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी के साथ निम्नलिखित पदाधिकारियों की घोषणा की गई है-
पूर्व मंत्री शिवपाल यादव – संरक्षक,
पूर्व मंत्री डीपी यादव – राष्ट्रीय अध्यक्ष
श्री विश्वात्मा – संयोजक व प्रवक्ता
श्री शिवाकांत गोरखपुरी – प्रदेश महासचिव
श्री रामपाल यादव, पूर्व विधायक – कोषाध्यक्ष
श्री राकुमार यादव, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष- प्रदेश अध्यक्ष, वोटर शिप अधिकार प्रकोष्ठ
पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव – प्रदेश महासचिव, जनगणना प्रकोष्ठ
श्री सुभाष यादव- प्रदेश सचिव
श्री श्याम किशोर यादव, पूर्व विधायक – प्रदेश अध्यक्ष, जातीय जनगणना प्रकोष्ठ
श्री हरिओम यादव , पूर्व विधायक – प्रदेश अध्यक्ष, संस्कृति रक्षक मोर्चा
श्री नरेंद्र सिंह यादव , पूर्व विधायक – प्रदेश अध्यक्ष, समन्वय प्रकोष्ठ
श्री शिशुपाल सिंह यादव , पूर्व विधायक – प्रदेश अध्यक्ष, दक्षिण एशिय़ा यूनियन प्रकोष्ठ
श्री विजय सिंह यादव , पूर्व विधायक – प्रदेश अध्यक्ष, एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) प्रकोष्ठ
श्री रमेश कुमार यादव , पूर्व न्यायाधीश – प्रदेश अध्यक्ष, मानवाधिकार प्रकोष्ठ
श्री रामनिवास यादव , एडवोकेट – प्रदेश महासचिव, मानवाधिकार प्रकोष्ठ
The post यादव समाज पर होने वाले उत्पीड़न पर होगी कार्रवाही, हेल्पलाईन नंबर हुआ जारी appeared first on Yadav Manch.