पिता के निधन पर बोले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ?
लखनऊ,समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने आज लंबी बीमारी के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। ये समाचार मिलते ही शोक की लहर छा गई।
मुलायम सिंह के निधन पर लालू प्रसाद यादव ने यूं व्यक्त किये अपने भाव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री और नेताजी के पुत्र अखिलेश यादव ने नेताजी के निधन की सूचना दी। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर निधन की सूचना दी- अखिलेश यादव ने लिखा, ” मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे…”
मुलायम सिंह को सांस लेने में ज्यादा दिक्कत होने पर मेदांता अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। अस्पताल में मुलायम सिंह (82) की निगरानी खुद मेदांता समूह के निदेशक डॉ. नरेश त्रेहन कर रहे थे। हालांकि हालत बिगड़ने के बाद उनका जीवन नहीं बचाया जा सका और मुलायम ने सुबह 8.16 पर आखिरी सांस ली।
समाजवादी पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नेताजी का पार्थिव शरीर लखनऊ ले जाया जाएगा। वहां पार्टी ऑफिस और विधानसभा में उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा। लखनऊ के बाद सैफई ले जाया जाएगा और पैतृक गांव सैफई में उनका अंतिम संस्कार होगा।
नही रहे मुलायम सिंह यादव, राजनीति के एक युग का अंत
The post पिता के निधन पर बोले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ? appeared first on Yadav Manch.