खेसारी लाल यादव के संघर्ष की कहानी, एक नए अंदाज में

लखनऊ, भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव संघर्ष की कहानी सुनाने आ रहे हैं लेकिन इसबार उनका अंदाज बिल्कुल हटकर है जो आपको चौंका देगा।

सुपर स्टार खेसारी लाल यादव का यह धांसू अवतार आने वाली फिल्म ‘संघर्ष 2′ में नजर आएगा. उन्होने ‘संघर्ष 2′ में अपने किरदार की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में खेसारी लाल यादव को पहचानना मुश्किल है. इस फोटो में वे एमजी ब्राउनी गन लिए नजर आय रहे हैं।

खेसारी लाल यादव की फिल्म संघर्ष भी जब आई थी, तब वह ब्लॉक बस्टर रही थी. अब उसका सीक्वल संघर्ष 2 लेकर निर्माता रतनाकर कुमार व निर्देशक पराग पाटिल आ रहे हैं. फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग गोरखपुर में चल रही है. फिल्म में निर्माता–निर्देशक कई प्रयोग भी करते नजर आ रहे हैं, जिसमें खेसारीलाल यादव का लुक भी एक है.

इस नए लुक को जारी करते हुए खेसारी लाल यादव ने लिखा है कि ‘एक बार फिर संघर्ष की कहानी सुनाने आ रहे हैं. एक नए अंदाज में.  उन्होने अपने इंस्टाग्राम पर ये इमेज शेयर की है-
https://www.instagram.com/reel/Ci9PrluDzqX/?utm_source=ig_embed&ig_rid=551a7b4e-c0fc-4e49-b24c-ad8824ba85c7
https://www.instagram.com/reel/Ci9PrluDzqX/?utm_source=ig_embed&ig_rid=551a7b4e-c0fc-4e49-b24c-ad8824ba85c7

 

 

The post खेसारी लाल यादव के संघर्ष की कहानी, एक नए अंदाज में appeared first on Yadav Manch.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button