गांव से निकली यादव गर्ल ने मचाया धमाल, इस फिल्म स्टार के साथ आयेंगी नजर?
नई दिल्ली, एक छोटे से गांव से निकली एक यादव लड़की ने फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है। फिल्म इंडस्ट्री के बड़े बड़े दिग्गज इस यादव लड़की की एक्टिंग के मुरीद हो गयें हैं। आज हालात ये हैं कि बिहार के सहरसा जिले के एक छोटे से गांव से निकली संचिता के बारे में जानने के लिए हर आदमी काफी उत्सुक हैं।
संचिता यादव उर्फ संचिता बासु एक उभरती हुई स्टार एक्ट्रेस हैं। वह अपने खूबसूरत स्टाइल और स्माइल के लिए लोगों के बीच बहुत प्रसिद्द हैं। वे अपने विडिओ, इंस्टाग्राम, YOUTUBE आदि सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर डालती हैं। उन्होने अपनी करियर की शुरुवात टिक टॉक के साथ की थी। उन्होने पहले तो टिकटॉक स्टार के रूप में अपनी पहचान बनाई। टिक टॉक पर उनका पहला विडिओ फरवरी 2019 मे लांच हुआ था। शुरु मे उनके वीडियोज़ पर व्यूज बहुत कम आते थे, लेकिन संचिता ने अपना विडिओ टिक टॉक पर अपलोड करना बंद नहीं किया। फिर जब टिक टॉक पर उनके 3 महीने बीत गये तो कमाल हो गया, तबतक उनके 1 मिलियन ( दस लाख ) फॉलोवर्स पूरे हो चुके थे। इसके कुछ ही दिनों बाद टिक टॉक पर उनके फालोअर्स की संख्या 3 मिलियन हो गई। इसी बीच भारत सरकार ने सिक्युरिटी को लेकर टिक टॉक पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन संचिता हतोत्साहित नही हुई।
संचिता का कहना था कि अगर मुझे प्रतिभा दिखाना है तो मैं किसी भी मंच पर दिखा सकती हू। टिक टॉक ही एक आवश्यक मंच नहीं है। टिक टॉक के बाद उन्होंने snack video पर अपना विडिओ डालना स्टार्ट किया, फिर देखते ही देखते टिक टॉक से भी जल्दी snack video पर उन्होंने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। लेकिन फिर भारत सरकार ने snack video एप पर भी प्रतिबंध लगा दिया। तो संचिता ने फेसबुक रील आदि दूसरे एप पर शुरूआत की। इस दौरान इंस्टाग्राम पर वह डांस के वीडियो अपलोड करती रहती थीं। जिसे सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद करने लगे। उनको इंस्टाग्राम पर लोगों का इतना प्यार मिला कि वह देखते ही देखते स्टार बन गईं। संचिता के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनके इंस्टाग्राम रील्स पर मिलियन में व्यूज आते हैं। अब संचिता के शॉर्ट विडिओ Tiki, Josh, Instagram, Facebook जैसे प्लेटफॉर्म पर करोड़ों व्यू और लाखों लाइक्स के साथ देखे जाने लगे । देखते ही देखते वह सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं। फिर संचिता की फैन फॉलोइंग बढ़ती गई और अब उनके सोशल मीडिया के कई प्लैटफॉर्म पर मिलियंस में फॉलोवर्स हैं। प्रदेश से विदेशों तक लोग उन्हें फॉलो कर रहे हैं। 22 मई 2020 को, जी म्यूजिक कंपनी से एक एल्बम सॉन्ग “Phir से Udna Hai” मे भी नजर आ चुकी है।
सोशल मीडिया पर धमाल मचाने के बाद संचिता बसु ने बड़े पर्दे पर भी अपनी प्रतिभा दिखाने का सफल प्रयास किया है। संचिता बसू की पहली फिल्म ‘फर्स्ट डे, फर्स्ट शो’ रिलीज होने के बाद संचिता को देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी चर्चा शुरू हो गई है। ‘फर्स्ट डे, फर्स्ट शो’ फिल्म में संचिता लीड एक्ट्रेस की भूमिका में नजर आ रही हैं। हर तरफ संचिता बसु की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है।
तेलगु मूवी में किरदार निभाने के बाद संचिता बसु अब तमिल फिल्मों में भी एंट्री मारने वाली हैं। खबर मिल रही है संचिता बसु अल्लू अर्जुन के साथ किरदार निभाती हुई नजर आ सकती हैं।
भागलपुर के कार्मेल स्कूल की 12वीं की 19 वर्षीय छात्रा संचिता बसु अब पहचान की मोहताज नहीं हैं । इस समय संचिता अपने परिवार के साथ भागलपुर जिले के तिलकामांझी में रहती हैं और यही से पढ़ाई कर रही है। उनके परिवार में माता,पिता, दो बहनें और एक भाई हैं। संचिता के पिता का नाम सुरेंद्र यादव है। उनकी मां का नाम बीना राय है। सचिंता को इस मुकाम तक पहुंचाने में उनकी मां बिना राय का भी काफी योगदान रहा है। संचिता शुरुआती दौर में अपनी मां के साथ भी काफी रील्स बनाया करती थी। संचिता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मनोरंजन के लिए वीडियो बनाती थी। उनकी अभिनय करने की इच्छा तो थी, लेकिन इसकी कोई ट्रेनिंग उन्होंने किसी से नहीं ली। संचिता के वीडियो को लोग काफी पसंद करने लगे। इसी के आधार पर उन्हें फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने का भी ऑफर आ गया।
The post गांव से निकली यादव गर्ल ने मचाया धमाल, इस फिल्म स्टार के साथ आयेंगी नजर? appeared first on Yadav Manch.