पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता विजेंद्र पाल सिंह यादव का निधन
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री विजेंद्र पाल सिंह यादव का निधन हो गया है।
विजेंद्रपाल सिंह का राजनीतिक करियर वर्ष 1977 से शुरू हुआ। वह बहजोई विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे और मामूली अंतर से चुनाव हार गए थे। जिसके बाद कांग्रेस ने 1980 में उन्हें संभल लोकसभा से टिकट दिया तो पहली बार सांसद बने। हालांकि, 1985 में उनका टिकट सांसद पद के लिए काट दिया गया, जिसके बाद फिर बहजोई से कांग्रेस के ही टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए और नारायणदत्त तिवारी की सरकार में मंत्री बने।
वर्ष 1991 में वह बरेली और मुरादाबाद मंडल में से सिर्फ कांग्रेस की अकेली सीट बचाने में कामयाब रहे और दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए। इसके बाद 1993 में मुलायम सिंह यादव के करीब आए और समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली। पत्नी कुसुम लता यादव को 1993 में चुनाव लड़ाया लेकिन, वह हार गईं। जिसके बाद 1996 में फिर वह समाजवादी पार्टी से विधायक निर्वाचित हुए। 1995 में पत्नी कुसुम लता यादव को मुरादाबाद जिले से जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित कराने के साथ मुरादाबाद मंडल में उनकी पकड़ और मजबूत हो गई। बीच में उनका राजनीतिक सफर थम सा गया।
इसके बाद सन् 2004 में जैसे ही मुलायम सिंह यादव की सरकार बनी तो उन्हें दर्जा प्राप्त मंत्री बनाते हुए उनका ओहदा बढ़ाया गया। इसके बाद उन्होंने अपनी राजनीतिक विरासत , अपनी इकलौती बेटी पिंकी यादव को सौंप दी जो कि 2007 में विधानसभा चुनाव तो हार गई लेकिन, 2012 से और वर्तमान तक लगातार तीन बार से विधायक हैं और वहीं विजेंद्र पाल सिंह की राजनीतिक विरासत संभाल रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री विजेंद्र पाल सिंह के निधन पर दुख प्रकट किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद विजेंद्र पाल सिंह यादव जी का निधन अत्यंत दुःखद है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं।
The post पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता विजेंद्र पाल सिंह यादव का निधन appeared first on Yadav Manch.