May 29, 2023
Yadav Manch
Breaking-Newsताजा समाचारलेख/ विश्लेषण

यादव समाज की राजनैतिक ताकत को ऐसे किया गया कम ?

Advertisement
Share


लखनऊ,यूपी में सर्वाधिक जनसंख्या वाली जाति की राजनैतिक ताकत को किस तरह छल करके कम किया गया उसका खुलासा आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में किया।

अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुये बड़ा खुलासा किया है। लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में अखिलेश यादव ने बताया कि विधानसभा चुनाव में हर सीट पर यादवों और मुसलमानों के 20-20 हजार वोट हटवा दिए गए। उन्होंने कहा कि पूरी मशीनरी ने मिलकर समाजवादी पार्टी को मिली हुई जीत को बीजेपी को दिलवाने का काम किया है।
अखिलेश यादव ने कहा, ‘चुनाव आयोग से हमें सबसे अधिक उम्मीद थी। लेकिन उन्होंने बीजेपी के इशारे पर, पन्ना प्रभारियों के इशारे पर जानबूझकर हर विधानसभा सीट पर 20 हजार यादव और मुसलमान वोटरों के नाम काट दिए। हमने पहले भी कहा और आज भी कहते हैं कि जांच करके देख लें 20-20 हजार वोट उड़ा दिए गए हैं। कईयों के नाम काट दिए गए। कई लोगों का बूथ चेंज कर दिया गया। इस बूथ से दूसरे बूथ पर पहुंचा दिया गया।’

यूपी विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद यह चर्चा शुरू हो गई थी कि यादव वोटों मे भारी गड़बड़ी हुई है। कई स्थानों पर तो यादव मतदाताओं को वोट डालने से भी रोकने के प्रयास किये गये। लेकिन इससे बड़ा नुकसान तो हुआ पर यादव समाज को सबक भी मिला। अब हर यादव को अपने वोट की रक्षा खुद करनी होगी। मतदान से पूर्व यह जरूर सुनिश्चित कर लें कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है कि नही। इसके लिये राजनैतिक दलों और नेताओं के भरोसे मत रहें। 

 


Share

Related posts

बीजेपी का बढ़ता यादव प्रेम – ये तीन बड़ी घटनायें हैं गवाह

Yadav Manch

RSS प्रांत प्रचारक युद्धवीर यादव को मिली अहम जिम्मेदारी, भेजे गये यूपी

Yadav Manch

सूर्यकुमार यादव ने खोला राज, किस खास ने दी उप-कप्तान बनने की खुशखबरी ?

Yadav Manch

RFCL लिमिटेड, मैनेजर & ऑफिसर पदों में भर्ती , सरकारी नौकरी अपडेट 2022

cradmin

अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा को मिला नया राष्ट्रीय अध्यक्ष

Yadav Manch

पहली बार लखनऊ में  “यादव कॉन्क्लेव” का आयोजन

Yadav Manch

Leave a Comment

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

राशिफल