लखनऊ, आई.पी.एस. प्रताप गोपेंद्र यादव की एक और पुस्तक का आज लखनऊ में विमोचन हुआ।
लखनऊ में चल रहे 19 वें राष्ट्रीय पुस्तक मेले में आज आई.पी.एस. प्रताप गोपेंद्र यादव द्वारा लिखित पुस्तक ” 1857 के अमर नायक राजा जयलाल सिंह ” का आज विमोचन हुआ।
लेखक प्रताप गोपेंद्र यादव उत्तर प्रदेश संवर्ग के 2012 बैच के आई.पी.एस. अधिकारी हैं। आप मूलरूप से आजमगढ़ जिले के निजामाबाद क्षेत्र के फत्तनपुर गांव के निवासी हैं। उनके पिता डा. रामसमुझ यादव बीएएमएस चिकित्सक हैं और फरिहां में निजी प्रैक्टिस करते हैं। माता श्रीमती रामरती गृहिणी हैं। दो भाई और पांच बहनों में वे छठे नंबर पर हैं। आपकी पूर्व में अपने गाँव पर ‘फत्तनपुर: मेरा गाँव मेरे लोग’ और इतिहास के आईने में आज़मगढ़ नाम से पुस्तकें प्रकाशित हो चुकीं हैं। जनोन्मुख साहित्य के अध्ययन तथा सृजन में विशेष रुचि है। सम्प्रति इतिहास, अध्यात्म, उपन्यास, लघुकथा, व्यंग एवं ग़ज़ल विधा की कई शीघ्र प्रकाश्य पुस्तकों पर आप कार्य कर रहें हैं।आईपीएस प्रताप गोपेंद्र, उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के आचार्य नरेंद्र देव पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुकें हैं।