June 10, 2023
Yadav Manch
Breaking-Newsताजा समाचार

मुलायम सिंह से मिलने पहुंचे लालू सहित ये मुख्यमंत्री, हेल्थ बुलेटिन जारी

Advertisement
Share

नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत अभी भी नाजुक बनी हुई है। इधर उनसे मिलने पहुंचने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है।

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का इलाज इस समय गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा हैं. सपा संस्थापक को सांस लेने में तकलीफ और निम्न रक्तचाप की शिकायत पर पिछले महीने अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

उनसे मिलने के लिए आम और खास की भीड़ जुटी हुई है. कई राजनेता अस्पताल पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनके पिता लालू यादव आज मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे. इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी आज मेदांता अस्पताल पहुंचे थे और मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी.

मेदांता अस्पताल द्वारा जारी ताजा हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अभी भी उनकी तबीयत नाजुक है. मुलायम सिंह यादव इंटेंशिव केयर यूनिट में भर्ती हैं. विशेषज्ञों की टीम उनके इलाज में जुटी हुई है.

मुलायम सिंह के आईसीयू में शिफ्ट होने के बाद उनके बेटे अखिलेश यादव, बहू डिंपल यादव मेदांता अस्पताल पहुंचे. मुलायम सिंह यादव की सेहत को लेकर सपा ने भी ट्वीट किए.  इस बुलेटिन के मुताबिक विशेषज्ञों की एक टीम यादव की स्थिति पर लगातार निगरानी रख रही है.


Share

Related posts

यदुवंशी सेना संगठन में रणधीर यादव को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Yadav Manch

सत्ता के इशारों पर की गई छात्र नेता हेमंत यादव की हत्या : अखिलेश यादव

Yadav Manch

उदयप्रताप सिंह यादव की सामाजिक व राजनैतिक मुद्दों पर बेबाक टिप्पणी

Yadav Manch

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर 19 अगस्त को होगा, कृष्ण महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

Yadav Manch

कुलदीप यादव को जन्मदिन के दिन मिला ये बड़ा तोहफा

Yadav Manch

RFCL लिमिटेड, मैनेजर & ऑफिसर पदों में भर्ती , सरकारी नौकरी अपडेट 2022

cradmin

Leave a Comment

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

राशिफल