समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का सोमवार सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका निधन हो गया था। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे।
सूत्रों के अनुसार, राजेश कुमार यादव इस्पात नगर में मजदूरी करता था। कल काम से वापस घर आते वक्त उसे मुलायम सिंह यादव के निधन की बात पता चली। इस पर वह परेशान हो गया । इसके बाद उसने यह कहते हुए कि जब मुलायम सिंह नहीं रहे तो हम जीकर क्या करेंगे। उसने पांडु नदी में छलांग लगा दी।
मृतक राजेश कुमार यादव के भाई अमर बहादुर यादव ने बताया कि बड़े भइया राजेश जी का नेताजी मुलायम सिंह यादव से बहुत लगाव था। उनके निधन की खबर सुनकर वह अवसाद में चले गए और आत्महत्या कर ली।राजेश यादव की मौत के बाद पत्नी रामरती और चार नाबालिग बेटियां ममता, ललिता, सरिता और आरूषी का हाल बेहाल है।