June 4, 2023
Yadav Manch
Breaking-Newsताजा समाचारमहत्वपूर्ण सूचनायें

यादव बालीवुड स्टार की मूवी, 11 नवंबर को होगी रिलीज

Advertisement
Share

मुंबई, 12 अक्टूबर , ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर 11 नवंबर को यादव बालीवुड स्टार की मूवी रिलीज होगी। यह फिल्म एक डार्क कॉमेडी है।

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव की फिल्म ‘ मोनिका, ओ माई डार्लिंग’ ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर 11 नवंबर को रिलीज होगी।राजकुमार राव इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘ मोनिका, ओ माई डार्लिंग’ को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म एक डार्क कॉमेडी है।वासन बाला द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राजकुमार राव के अलावा हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाली हैं। फिल्म ‘मोनिका, ओ माई डार्लिंग’ योगेश चंडेकर द्वारा लिखी गई है।

बताया जा रहा है कि फिल्म ‘मोनिका, ओ माई डार्लिंग’ कहानी रातों रात करोड़पति बनने की जुगाड़ में लगे एक युवक
की है ,जिसे कुछ साथी मिलते हैं और ये सब मिलकर एक ऐसे कत्ल की भूमिका बनाते हैं जिसका कोई सबूत बाकी न रहे।
माचिस शॉट्स द्वारा निर्मित, फिल्म ‘मोनिका, ओ माई डार्लिंग’ में राजकुमार राव, हुमा कुरैशी, राधिका आप्टे के अलावा सिकंदर खेर, भगवती पेरुमल, आकांक्षा रंजन कपूर, सुकांत गोयल, और जैन मैरी खान जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।’मोनिका, ओ माई डार्लिंग’ 11 नवंबर को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

दरअसल राजकुमार राव का असली नाम राज कुमार यादव था, लेकिन अपनी मां के अंक शास्त्र सुझाव के आधार पर उन्होंने इसे बदल दिया। राजकुमार राव हरियाणा के गुड़गांव शहर के रहने वालें हैं। उनके पिता सत्य प्रकाश यादव  हरियाणा के राजस्व विभाग में एक सरकारी कर्मचारी के रूप में काम करते थे  और उनकी माँ, कमलेश यादव एक गृहिणी थीं। राजकुमार के अलावा उनके दो भाई बहन भी है। उनके भाई का नाम अमित यादव है एवं उनकी बहन का नाम मोनिका यादव है। राजकुमार अपने भाई बहनो से उम्र में सबसे छोटे है।


Share

Related posts

यदुवंशी सेना संगठन में रणधीर यादव को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Yadav Manch

भारतीय टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने उड़ाया हेलीकॉप्टर

Yadav Manch

111 वर्षीय सुकर यादव उर्फ नबाब साहब के निधन पर शोक की लहर

Yadav Manch

खेलो इंडिया राष्ट्रीय प्रतियोगिता में यादव खिलाड़ियों का दबदबा

Yadav Manch

यादव समाज के बड़े सम्मेलन की तैयारी बैठक संपन्न, लिये गये ये अहम निर्णय

Yadav Manch

RSS प्रांत प्रचारक युद्धवीर यादव को मिली अहम जिम्मेदारी, भेजे गये यूपी

Yadav Manch

Leave a Comment

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

राशिफल