May 29, 2023
Yadav Manch
Breaking-Newsताजा समाचार

इस मुलायम प्रशंसक से मिल अखिलेश यादव हुये अभिभूत, कही ये खास बात

Advertisement
Share

लखनऊ, एक छोटे से बच्चे ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर उनको इतना प्रभावित कर दिया कि उन्होने बच्चे  से बड़ी महत्वपूर्ण बात कह डाली।

10 साल के नवरतन यादव ने आज सैफई में अखिलेश यादव से मुलाकात की। ये मुलाकात नवरतन के लिये बहुत ही खास रही। क्योकि नन्हे नवरतन से अखिलेश यादव से बड़ी खास बात हुई। अखिलेश यादव ने पहले तो नवरतन की पीठ थपथपायी और प्यार भरे लहजे में पूछा कि अकेले क्यों बिना किसी को बताये घर से निकल गये थे, अगर रास्ते में कोई पकड़ लेता तो? इस सवाल पर नवरतन ने मुस्कुरा कर जवाब दिया कि बता देते तो घर वाले आने न देते।  नेताजी के प्रति नवरतन के सम्मान और प्रेम के भाव को देखकर अखिलेश यादव बच्चे से काफी अभिभूत हुए। उन्होने नवरतन को समझाया कि पहले तुम अच्छे से पढ़ाई कर लो फिर नेता बनना। फिर तुम बड़े नेता बनोगे। अखिलेश यादव के साथ नवरतन की मुलाकात की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

इससे पहले, समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह के निधन की खबर जैसे ही महराजगंज जिले के गांव मल्हनी फुलवरिया के रहने वाले 10 साल के बच्चे नवरतन को मिली तो वह अकेले ही बिना घर वालों को बताये सैफई के लिए रवाना हो गया। वह अकेले सैफई जाने के लिए सोमवार को लक्ष्मीपुर स्टेशन पर ट्रेन में बैठ गया। गोरखपुर स्टेशन से वह दूसरी ट्रेन पकड़ कर सैफई पहुंचा। उसके दिल में बस एक ही इच्छा थी कि वह जल्द से जल्द अपने नेता के अंतिम दर्शन कर ले। लेकिन इटावा पहुंचने के बाद किसी ने गलत रास्ता बता दिया और वह सैफई के बजाय कानपुर पहुंच गया।

कानपुर में जीआरपी पुलिस ने जब छोटे से बच्चे को भटकते देखा तो पूछताछ की। तब पता चला कि वह मुलायम सिंह यादव के निधन से दुखी होकर अंतिम दर्शन के लिये सैफई जा रहा था। जिस पर पुलिस वालों ने उसके पिता सिकंदर यादव से फोन पर बात की। बेटे के कानपुर होने की सूचना मिलते ही पिता व चाचा कानपुर रवाना हो गए। गुरुवार रात आठ बजे के करीब दोनों लोग उसे लेकर गांव पहुंचे।

इसी बीच जीआरपी वालों से बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जिससे ये खबर अखिलेश यादव तक पहुंच गई और उन्होने तुरंत नेताजी के इस नन्हे समर्थक की खोज खबर ली। उन्होंने महाराजगंज के निवर्तमान सपा जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन से बच्चे के बारे में जानकारी कर उसका कुशल क्षेम पूछा। वह नवरतन को लेकर चिंतित थे कि वह सकुशल घर पहुंच गया या नहीं। इसके बाद उन्होने नवरतन को मिलने के लिए सैफई बुलाया। शुक्रवार की दोपहर पूर्व विधायक मुन्ना सिंह व निवर्तमान जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन नवरतन को लेकर सैफई के लिए रवाना हो गए।

नवरतन यादव महराजगंज जिले के गांव मल्हनी फुलवरिया का रहने वाला है। 10 वर्षीय नवरतन उर्फ साजन के पिता का नाम सिकंदर यादव है। वह गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच का छात्र है। नवरतन सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का बड़ा प्रशंसक है। इस छोटी सी उम्र में वह गांव-गांव सपा का झंडा लगी साइकिल लेकर प्रचार करता है।


Share

Related posts

यादव परिवार में डबल मर्डर से मचा हड़कंप, छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारी गोली

Yadav Manch

उदयप्रताप सिंह यादव की सामाजिक व राजनैतिक मुद्दों पर बेबाक टिप्पणी

Yadav Manch

यादव समाज के कांक्लेव के साथ,  मीडिया चैनल हुआ लांच

Yadav Manch

पहली बार लखनऊ में  “यादव कॉन्क्लेव” का आयोजन

Yadav Manch

अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक, 11 सितंबर को

Yadav Manch

मुलायम सिंह यादव की विरासत को लेकर, यादव परिवार से पहला अहम बयान

Yadav Manch

Leave a Comment

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

राशिफल