लखनऊ, समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के 11वें दिन आज उनके पैतृक आवास सैफई में शांति पाठ और हवन का कार्यक्रम किया गया। जिसमें दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
RSS प्रांत प्रचारक युद्धवीर यादव को मिली अहम जिम्मेदारी, भेजे गये यूपी
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ पत्नी डिंपल यादव ने शांति पाठ कार्यक्रम पूर्ण कराया। शांति पाठ और हवन पूजन के कार्यक्रम में सैफई परिवार एक साथ नजर आया। मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव सैफई में आयोजित शांति पाठ में अखिलेश यादव, डिंपल यादव, शिवपाल सिंह यादव, रामगोपाल यादव, अपर्णा यादव पहुंचे इसके साथ ही धर्मेंद्र यादव और प्रतीक यादव भी पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए।
मुलायम सिंह यादव की स्मृति में बनेगा ऑडिटोरियम, जानिये किस स्थान पर?
सुबह से ही अखिलेश यादव के आवास पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। अखिलेश यादव के सैफई स्थित आवास पर जहां शांति हवन का आयोजन हो रहा था वहां पर किसी को जाने की इजाजत नहीं थी। सैफई गांव में भी जगह-जगह बेरीकेडिंग भी लगाई गई है ताकि वाहनों का अंदर प्रवेश रोका जा सके।