भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अभिनय के साथ साथ अपनी बेहतरीन गायिकी के लिए जाने जाते हैं. वो इन दिनों एक के बाद एक बेहतरीन छठ गीत रिलीज कर रहे हैं. दर्शकों की ओर से भी अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है.
इस जबर्दस्त सफलता और साजिश पर बोले सुपरस्टार खेसारी यादव, दी ये चुनौती ?
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नया छठ गीत रिलीज हुआ है.इस गाने के बोल ‘महिमा महान’ (Mahima Mahan Chhath Geet) हैं. गाना ‘महिमा महान’ को खेसारी लाल यादव ने अपनी बेहतरीन गायिकी से सजाया है. उनकी आवाज को काफी पसंद किया जा रहा है.
इसमें अभिनेत्री आस्था सिंह साथ दे रही हैं. गाने को भोजपुरी एक्ट्रेस आस्था सिंह पर फिल्माया गया है. गाने की थीम भी बड़ी खास है. खेसारी कमाने के लिए बाहर गए हैं और छठ के मौके पर उनकी ऑनस्क्रीन पत्नी आस्था सिंह घर आने की गुहार लगा रही हैं मगर एक्टर हैं कि अपनी मजबूरियां गिना रहे हैं.
खेसारी लाल यादव के संघर्ष की कहानी, एक नए अंदाज में
कुछ ही समय में गाने को लगभग साढ़े चार लाख व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो को 72 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.अगर ये इसी तरह से बढ़ते रहे तो ये कहना गलत नहीं होगा कि खेसारी का छठ गीत एक दिन के भीतर ही एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल जाएंगे.
नही रहे मुलायम सिंह यादव, राजनीति के एक युग का अंत