लखनऊ, बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ Nirhua ने एक विवादित बयान से यादव समाज भड़क गया है। जिस के कारण वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहें हैं।
मंगलवार 25 अक्टूबर को वाराणसी से सटे चंदौली में बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ जनता को संबोधित कर रहे थे. अपने संबोधन में उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए उसे जातिवाद और परिवारवाद वाली पार्टी बताया. साथ ही यह भी आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी केवल अपने हित की बात सोचती है, जनता की नहीं.निरहुआ ने आजमगढ़ के विधायकों को निकम्मा बताया .
राजेंद्र यादव स्मृति समारोह 28 अक्टूबर से, देश भर के बुद्धिजीवियों का होगा जमघट
उन्होंने कहा कि जिले में 10-10 विधायक सपा के हैं, लेकिन आज भी सड़कें खराब हैं और विकास के नाम पर कुछ नहीं है. सांसद ने कहा कि उन्हें आए केवल चार महीने ही हुए हैं, लेकिन विकास के कार्यों में वह लग गए हैं. जल्द ही आजमगढ़ को नई सड़कें मिल जाएंगी.
इस के साथ बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव ने एक विवादित बयान दे दिया, जिससे यादव समाज नाराज हो गया है. उन्होंने यादवों को लेकर नया नारा दिया। निरहुआ ने भोजपुरी में कहा, ‘असली यादव देश के, बचल कुछ अखिलेश के’.
Govardhan : यादवों की सैकड़ों साल पुरानी परम्परा, निकाली भव्य गोवर्धन यात्रा
अपने इस बयान की वजह से वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहें हैं।
BJP सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ का यह नारा अत्यंत आपत्तिजनक व अश्लील है, जो सारे यादव समाज का अपमान है!मेरा अनुरोध है कि सभी यादव भाई इसके विरोध में,“हर एक यादव असली है – सिर्फ निरहुआ नकली है” लिखें!आपका दिमागी संतुलन ठीक नहीं है #nirahua जी आप ऐसे उटपटांग बयानबाजी करके क्या साबित करना चाहते हो? ???????
और जिस दिन यादव समाज आपका इलाज शुरू करेगा आपको बहुत भारी पड़ जाएगा
BJP सांसद निरहुआ का यह नारा अत्यंत आपत्तिजनक है, जो यादव समाज का अपमान है!
मेरा अनुरोध है कि सभी लोग इसके विरोध में,
“हर एक यादव असली है – सिर्फ #Nirahua नकली है” लिखें!
असली यादव देश का…बाकी का दिनेश का…
“हर एक यादव असली हैसिर्फ निरहुआ नकली है”
राजनीतिक पूर्वाग्रह का शिकार होकर यादव समाज को गलत बोल रहा, कुछ पढ़ लिख भी लिया होता तो यादवों का इतिहास जानता, नचनियों के बीच जो संस्कार मिला इसे वो तो दिखाना स्वाभाविक है!
गोवर्धन (Govardhan) पर्व पर श्रीकृष्ण ने क्यों दिया ये अहम संदेश ?