
previous post
लखनऊ, मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र (Mainpuri constituency)के जातीय आंकड़े समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी दोनों प्रमुख दलों के लिये सरदर्द बन गयें हैं ? क्योंकि इस लोकसभा क्षेत्र के जातीय आंकड़े अब विचारधारा आधारित होने के बजाये पार्टी आधारित प्रतीत हो रहें हैं।
वैसे तो सन 1931 के बाद कोई जातीय जनगणना न होने के कारण जातीयों के आधिकारिक आंकड़े तो किसी के पास नहीं हैं। इसलिये प्रस्तुत जातीय आंकड़े राजनीतिक दलों के सर्वे पर आधारित हैं। यहां प्रमुख जातियों की संख्या इस प्रकार है-
यादव – 4.40 लाख
शाक्य – 2.25 लाख
क्षत्रिय – 02 लाख
जाटव – 1.25 लाख (अनुसूचित जाति)
लोधी – 1.20 लाख
ब्राह्मण – 01 लाख
मुस्लिम – 80 हजार
कठेरिया – 70 हजार (अनुसूचित जाति)
पाल – 70 हजार
कश्यप – 70 हजार
दिवाकर – 50 हजार (अनुसूचित जाति)