June 4, 2023
Yadav Manch
Breaking-Newsताजा समाचार

पूर्व आईएएस अफसर गंगादीन यादव का निधन, समाज में शोक की लहर

Advertisement
Share

लखनऊ,  सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी गंगादीन यादव का  कल रात आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन के समाचार से यादव समाज में शोक की लहर दौड़ गई। गंगादीन यादव के निधन के समाचार की पुष्टि उनके भाई राजेश यादव ने की।

भाई राजेश यादव ने बताया कि वह अपने घर के अंदर लगी लिफ्ट का बटन दबाकर खड़े थे, तभी वह अचानक फर्श पर गिर पड़े। उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। घर वालों ने इसे हादसा बताते हुये कोई भी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया।

उनकी मौत को लेकर देर रात यह अफवाह फैल गई थी कि वह अपने घर दो दिन पहले लगवाई हुई लिफ्ट के डक्ट में गिर गये थे। इसी दौरान लिफ्ट नीचे आ गई जिससे उनकी मौत हो गई। एडीसीपी सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि ऐसी सूचना पर गोमती नगर इंस्पेक्टर दिनेश मिश्र को उनके घर भेजा गया। वहां उनके भाई राजेश यादव ने लिफ्ट में गिरने की बात को पूरी तरह से गलत बताया। उनके शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान भी नहीं है। गंगादीन यादव की अपने आवास के अंदर लगे लिफ्ट की बटन दबाते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई।

लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र  के विरामखंड 1/31 में रहने वाले गंगादीन यादव अपने परिवार के साथ रहते थे। गंगादीन यादव मूल रूप से जौनपुर के रहने वाले थे। वह पीसीएस से प्रोन्नत होकर आईएएस बने थे। गंगादीन एलडीए के वीसी रहने के अलावा मंडी परिषद के निदेशक, आबकारी आयुक्त, गन्ना आयुक्त पद पर रह चुके हैं।


Share

Related posts

न्याय के बगैर नयी इमारतें बनाने का औचित्य नहीं: अखिलेश यादव

Yadav Manch

लालू यादव सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात, जानिये क्या हैं मायने?

Yadav Manch

भोजपुरी सिनेमा को मिला नया सुपरस्टार जय यादव ?

Yadav Manch

इस जबर्दस्त सफलता और साजिश पर बोले सुपरस्टार खेसारी यादव, दी ये चुनौती ?

Yadav Manch

कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक लेकर, चयनकर्ताओं को दिया मुंहतोड़ जवाब

Yadav Manch

ललई सिंह यादव ‘पेरियार’ जयंती को लेकर यादव महासभा का बड़ा फैसला

Yadav Manch

Leave a Comment

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

राशिफल