लखनऊ, श्रीकृष्ण क्लब के संस्थापक अध्यक्ष रामकिशोर यादव का निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। यादव मंच वरिष्ठ समाजसेवी रामकिशोर यादव को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता है और ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वह उनके परिवार को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
श्रीकृष्ण क्लब के संस्थापक अध्यक्ष रामकिशोर यादव का निधन हो गया है। वह काफी समय से अस्वस्थ थे। कल अचानक ज्यादा तबियत खराब होने पर उन्हे लखनऊ के गोमती नगर स्थित डिवाईन हास्पिटल में उन्हे भर्ती कराया गया , जहां रात्रि 8 बजे के करीब उनका निधन हो गया । आज उनका अंतिम संस्कार पिपराघाट में दोपहर 12.30 बजे होगा। 56 वर्षीय रामकिशोर यादव के परिवार में पत्नी, दो बेटे और 3 बेटियां हैं।
रामकिशोर यादव ने यादव समाज के हित में अनवरत कार्य किया। सन् 2007 मे यादव समाज के साथ हो रहे राजनैतिक भेदभाव व उत्पीड़न के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले श्रीकृष्ण क्लब के वह संस्थापक अध्यक्ष रहे। लखनऊ मे किसानों की जमीन के मुआवजे को लेकर उनहोने लखनऊ विकास प्राधिकरण से लंबी लड़ाई लड़ी और सफलता पाई।