लखनऊ, भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को अपने जन्मदिन के दिन बड़ा तोहफा मिला है, जिसका हर क्रिकेटर को इंतजार रहता है।
कुलदीप यादव आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं. कुलदीप यादव को जन्मदिन के दिन ही बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. इस तरह लगभग 22 महीने बाद कुलदीप यादव की टेस्ट फॉर्मेट में वापसी हुई है. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया 3 स्पिनरों के साथ उतरी है. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने रविचंद्रन अश्विन के अलावा अक्षर पटेल और बर्थडे ब्वॉय चाइनमैन स्पिनर कुलदीप यादव पर भरोसा जताया है.
कुलदीप यादव ने टेस्ट क्रिकेट मे लगभग पांच साल पहले डेब्यू किया था. कुलदीप यादव ने अब तक 8 टेस्ट मैचों में 26 विकेट अपने नाम किया है.कुलदीप यादव ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2021 मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. भारत और इंग्लैंड के बीच यह टेस्ट मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला गया था. टेस्ट फॉर्मेट में कुलदीप यादव का बेस्ट प्रदर्शन 57 रन देकर 5 विकेट है. अब, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुलदीप यादव की नजर बेहतर प्रदर्शन करने पर होगी, ताकि टीम में अपनी जगह मजबूत कर सकें.