लखनऊ, यदुकुल पुनर्जागरण मिशन कल लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर रहा है। इसमें कुछ महत्वपूर्ण घोषणायें की जायेंगी।
यादव समाज के नवगठित संगठन यदुकुल पुनर्जागरण मिशन एकबार फिर लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस कर कुछ महत्वपूर्ण घोषणायें करने जा रहा है। यह बात यदुकुल पुनर्जागरण मिशन के कार्यालय सचिव ने बताई।
इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के पेरियार कहे जाने वाले जाने-माने विचारक और ‘सच्ची रामायण’ नामक प्रसिद्ध ग्रंथ लिखने वाले ललई सिंह यादव के जन्मदिन 1 सितंबर 2022 के मौके पर यूपी में इस नये संगठन की नींव पड़ी थी । जिसकी घोषणा तत्कालीन प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल यादव और पश्चिमी उत्तर प्रदेश नेता डीपी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में की थी। डीपी यादव की अध्यक्षता में बने इस संगठन में शिवपाल यादव को संरक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।
प्रसपा लोहिया के माल एवेन्यू स्थित कार्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में शिवपाल यादव ने कहा था कि यदुकुल पुनर्जागरण मिशन में केवल यादव समाज ही शामिल नहीं है, अपितु पिछड़े और दलित वर्गों की अन्य जातियां भी शामिल हैं. यह संगठन सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाएगा.
डीपी यादव ने कहा था कि इस संगठन का काम किसी भी अन्य राजनेता को निशाना बनाना नहीं है. हमारा काम जोड़ना है, यादवों को ही नहीं अन्य जातियों को भी इस संगठन से जोड़ा जाएगा. इस मिशन के 11 सूत्र हैं. जातिगत जनगणना कराना, अहीर रेजिमेंट बनाना, 18 साल के ऊपर के सभी लोगों को या तो सरकारी नौकरी दिलाना या उनको प्रतिमाह ₹ 8000 दिलाना, देश की 2 सबसे बड़ी कंपनियों का राष्ट्रीयकरण करना, न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून बनवाना आदि. यह संगठन न तो किसी राजनीतिक पार्टी के विरोध में है न तो किसी राजनीतिक पार्टी के समर्थन में है.