May 29, 2023
Yadav Manch
Breaking-Newsताजा समाचार

सूर्यकुमार यादव ने खोला राज, किस खास ने दी उप-कप्तान बनने की खुशखबरी ?

Advertisement
Share

लखनऊ,  लोकप्रिय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने एक बड़े राज का खुलासा किय़ाी है। उन्होने बताया कि उन्हे किस खास व्यक्ति ने टीम इंडिया का उप-कप्तान बनने की खुशखबरी सबसे पहले दी।

सूर्यकुमार यादव ने इस बड़े राज का खुलासा करते हुये बताया कि उनके पिता ने उन्हें इस नई जिम्मेदारी के बारे में सबसे पहले बताया था। उन्होने कहा कि जब उनके पिताजी ने टीम की लिस्ट भेजी तो एकबारगी उन्हें विश्वास नहीं हुआ कि वह टीम के उप-कप्तान बनाए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे अपने पिताजी से पता चला जो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. उन्होंने मुझे टीम की लिस्ट भेजी और साथ में छोटा मैसेज भी दिया, किसी तरह का दबाव मत लेना और अपनी बल्लेबाजी का पूरा लुत्फ उठाना.’

 

सूर्यकुमार यादव ने आगे बताया, ‘कुछ पल के लिए मैंने अपनी आंखें बंद कीं. खुद से पूछा कि क्या यह एक सपना है. यह सचमुच शानदार अहसास है.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे इसकी (उप कप्तानी) उम्मीद नहीं थी. मैं यही कह सकता हूं कि इस साल मैंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, यह उसका इनाम है. अच्छा महसूस हो रहा है और मैं यह जिम्मेदारी संभालने के लिए काफी उत्सुक हूं.’

सूर्यकुमार यादव ने बताया कि राष्ट्रीय टीम का उप-कप्तान बनना  उनके लिये सपने जैसा है. उन्होंने कहा कि वह इसको अतिरिक्त बोझ की तरह नहीं लेंगे और अपना नैसर्गिक खेल खेलना जारी रखेंगे.

 


Share

Related posts

सांसद निरहुआ Nirhua के इस बयान से भड़का यादव समाज, सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल

Yadav Manch

मुलायम सिंह यादव के लिए आज सैफई में हुआ शांति पाठ

Yadav Manch

गांव से निकली यादव गर्ल ने मचाया धमाल, इस फिल्म स्टार के साथ आयेंगी नजर?

Yadav Manch

Dr. Pushpa Yadav : डॉ. पुष्पा यादव ‘ बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ से सम्मानित

Yadav Manch

मुलायम सिंह यादव की स्मृति में बनेगा ऑडिटोरियम, जानिये किस स्थान पर?

Yadav Manch

यादव मंच पत्रिका के कुछ संग्रहणीय अंकों की झलकियां

Yadav Manch

Leave a Comment

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

राशिफल