लखनऊ, डॉ. पुष्पा यादव को टीचिंग इनोवेशन में ‘ बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।डॉ. पुष्पा यादव को यह अवार्ड समाज को जागरूक करने गरीब परिवारों की विषम परिस्थितियों में सहयोगी रहने, के महत्वपूर्ण कार्यों में योगदानों के लिए दिया गया है।
लखनऊ विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बॉस राजकीय स्नातकोत्तर महाविधालय अलीगंज लखनऊ के जंतुविज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ. पुष्पा यादव को टीचिंग इनोवेशन में ‘ बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। डॉ. पुष्पा यादव को यह अवार्ड जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर ने “इनवायरनमेंट एंड सोसाइटी” नामक विषय पर आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार एवं वेबिनार का आयोजन कर छात्रों एवं छात्राओं के साथ-साथ समाज को जागरूक करने गरीब परिवारों की विषम परिस्थितियों में सहयोगी रहने, के महत्वपूर्ण कार्यों में योगदानों के लिए दिया गया है।

डॉ. यादव ने अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया जिसकी चेयर पर्सन प्रो. किशोर अरोरा और को-चेयर पर्सन प्रो. विनीता शुक्ल ने सराहना की। डॉ. यादव को इस अवार्ड के लिए सभी शुभचिंतको ने बधाई दी है। इस उपलब्धि पर प्रो. विनीता शुक्ला, डॉ. जे. एस पटेल, डॉ. वहीद खान, डॉ. बिलाल अहमद, डॉ. के.एस. शुक्ला, डॉ. सदगुरु प्रकाश, प्रो. बेचान शर्मा, प्रो. किशोर अरोरा एवं डॉ. अभिलाषा ने बधाई दी।