आगरा25 मिनट पहले
कॉपी लिंक
नेशनल हाईवे पर आरटीओ के सामने ट्रैक्टर एजेंसी के आंशिक भाग पर गुरुवार को एडीए ने सील बंद की कार्रवाई की।
आगरा विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को आरटीओ के सामने एनएच-टू पर प्रीत ट्रैक्टर एजेंसी (शोरूम) पर कार्रवाई की। यहां बिना अनुमति के पूर्व में निर्मित भवन पर शटर लगा दिया गया था। एडीए की टीम ने शोरूम के आंशिक भाग को सील कर दिया।
हरीपर्वत वार्ड के अंतर्गत आगरा प्राधिकरण की टीम ने निरीक्षण किया। इस दौरान नेशनल हाईवे के किनारे बने भानुप्रताप सिंह चौहान ट्रेक्टर शोरूम पर बिना अनुमति के निर्माण पाया गया। टीम ने प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 28(क-1) के अंतर्गत सील की कार्रवाई की। कार्रवाई जेएस सुशीला अग्रवाल के निर्देशन एवं सहायक अभियंता वीएन सिंह के नेतृत्व में की गई। इस दौरान जेई मनोज कुमार राठौर, कोतवाली सिकंदरा का पुलिस बल एवं प्राधिकरण का सचल दस्ता मौजूद रहा है।
आगरा शहर में हो रहे अवैध निर्माणों को लेकर एडीए सख्त रुख अपना रहा है।
अवैध निर्माणों को लेकर एडीए सख्तशहर में अवैध निर्माणों को लेकर एडीए रुख अपना रहा है। पिछले दिनों ताजगंज वार्ड में अनवर अंसारी द्वारा अनाधिकृत रूप से बनाए गए होटल ग्रीन व्यू पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। इससे पूर्व एत्मादपुर मदरा में करीब 20 हजार वर्ग गज में बिना नक्शा पास कराए विकसित की जा रही कॉलोनी पर अवैध निर्माण ढहाए गए। लोहामंडी वार्ड में भी पिछले हफ्ते निखिल पैराडाइज रोड पर मानचित्र स्वीकृत कराए बिना निर्माण किए जाने पर सील बंद की कार्रवाई की गई थी।
खबरें और भी हैं…