हरदोई42 मिनट पहले
कॉपी लिंक
मृतक सतीश की फाइल फोटो
हरदोई के बेहतागोकुल थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में गुरुवार सुबह छात्र का शव बाग में अंगोछे के फंदे से लटका मिला। परिजनों ने मानसिक बीमारी से परेशान होकर छात्र के जान देने की बात कही है। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
बेहतागोकुल थाना क्षेत्र के गांव नेवादा निवासी 18 वर्षीय सतीश डिघिया गांव स्थित डिग्री कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। गुरुवार सुबह खाना-खाने के बाद घर से निकला था। दो घंटे बाद बाद बाग की तरफ गए ग्रामीणों ने अंगोछे के फंदे से उसका शव लटका देखा।
बिना पुलिस को सूचना दिए कर दिया अंतिम संस्कार
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि सतीश मानसिक बीमारी से परेशान था। काफी इलाज कराने के बाद उसे राहत नहीं मिल रही थी। इससे परेशान होकर उसने जान दे दी। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। परिजन शव फंदे से उतार कर घर ले गए और बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
एसओ ओपी सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है परिजनों का कहना है कि युवक मानसिक रूप से बीमार रहता था जिसकी वजह से उसने सुसाइड कर लिया है अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है अगर कोई तहरीर या शिकायत प्राप्त होती है तो विधि संगत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
खबरें और भी हैं…