June 10, 2023
Yadav Manch
Uncategorized

नोएडा में प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई: वरिष्ठ परियोजना अभियांता पद से हटाए गए एससी मिश्रा

Advertisement
Share

 

नोएडाएक घंटा पहले

कॉपी लिंकनोएडा में प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई - Dainik Bhaskar

नोएडा में प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई

नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी ने प्रशासनिक कारणों से कुछ फेरबदल किए हैं। यह जानकारी एसीईओ प्रवीण मिश्रा ने दी है। इसके तहत जनस्वास्थ्य विभाग के प्रभारी व वरिष्ठ परियोजना अभियंता एससी मिश्रा को इस पद से हटा दिया गया है। जनस्वस्थ्य विभाग से जुड़े सभी प्रभार उनसे ले लिए गए हैं। अब यह प्रभार प्रधान महाप्रबंधक (पीजीएम) राजीव त्यागी को सौंपा गया है।

एलिवेटड निर्माण में 39 करोड़ रुपए दिए अतिरिक्त

प्राधिकरण ने नोएडा में विश्व भारती से शाप्रिक्स मॉल तक एलिवेटड रोड का निर्माण किया था। नोएडा प्राधिकरण ने फाइनल बिल अप्रूवल के बाद निर्माण कंपनी को 17.21 करोड़ रुपए अतिरिक्त दे दिए। जबकि कैग की आपत्ति और प्राधिकरण की टेक्निकल ऑडिट सेल (टीएसी) की रिपोर्ट के आधार पर उल्टा कंपनी से 21.63 करोड़ रुपए की रिकवरी यानी कुल कंपनी से 38.84 करोड़ रुपए वसूल किए जाने हैं। बल्कि अधिकारी को रिटायरमेंट के बाद दो बार एक्सटेंशन भी दे दिया गया।

कैग ने लगाई थी आपत्तिनिर्माण कंपनी को 415.47 करोड़ में विश्व भारती से सेक्टर-61 तक एलिवेटेड का निर्माण करना था। उसने यह निर्माण 468.90 करोड़ में किया। कैग ने इस परियोजना का वित्तीय ऑडिट की। इस दौरान कैग ने निर्माण कंपनी को वेरिएशन की एवज में दिए गए पैसों में भारी अनियमितता पाई। यह तथ्य भी सामने आया कि सर्किल अधिकारियों के द्वारा 7 जनवरी 2019 को टेक्निकल ऑडिट सेल (टीएसी) में फाइनल बिल की रिपोर्ट जमा करने से पहले ही निर्माण कंपनी को 17.21 करोड़ रुपए दिए जा चुके थे।

नियमता 10 करोड़ के ऊपर के वेरिएशन आने पर कंपनी को पेमेंट करने से पहले सर्किल अधिकारी को टेक्निकल ऑडिट सेल से वेरिएशन की जांच और पेमेंट करने के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी की अनुमति की आवश्यकता होती है। यहां नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना किसी की अनुमति लिए ही सर्किल की ओर से कंपनी का पेमेंट कर दिया गया।

प्राधिकरण के सर्किल-2 की थी परियोजना

प्राधिकरण ने शहर को 10 सर्किल में विभाजित किया है। मास्टर प्लान रोड नंबर-2, सर्किल-2 में आता है। सर्किल 2 ने ही परियोजना का निर्माण करवाया। अतिरिक्त धनराशि का भुगतान भी सर्किल-2 की ओर किया गया। सर्किल -2 के प्रभारी एससी मिश्रा ही थे।

जांच के लिए बनाई गई कमेटी

एलिवेटड में अतिरिक्त भुगतान हुआ इसकी जांच के लिए प्राधिकरण ने एसीईओ सीएलए और एफसी की एक कमेटी गठित की है। जांच के बाद इन पैसों की रिकवरी कराई जाएगी।

सर्किल प्रभार में बदलीवर्क सर्किल-9 के प्रभारी व जन स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक विजय कुमार रावल से वर्क सर्किल-9 का प्रभार ले लिया गया है। अब वे जन स्वास्थ्य विभाग-। के प्रभारी व वरिष्ठ प्रबंधक का कार्य देखेंगे। वर्क सर्किल-9 का प्रभार वर्क सर्किल-6 के प्रभारी व वरिष्ठ प्रबंधक मुकेश कुमार वैश्य को सौंपा गया है। वे दोनों वर्क सर्किल का काम देखेंगे।

खबरें और भी हैं…


Share

Related posts

छोटे भाई ने बड़े भाई का गला रेत कर मारा: भाभी से थे अवैध संबंध, हत्या के बाद बनाई थी कहानी; जांच में हुआ खुलासा

cradmin

Test5

Yadav Manch

Test

cradmin

फतेहपुर में ट्रक-पिकअप की टक्कर: चपेट में आया बाइक सवार दंपति, पति की मौत, पत्नी सहित चार लोग घायल; चालक ट्रक छोड़कर भागा

cradmin

हरदोई में आम के बाग में मिला युवक का शव: अंगौछे के सहारे फंदे पर लटका था, परिजन बोले- मानसिक बीमार था सतीश

cradmin

सड़क से लेकर संसद तक रालोद कर रही संघर्ष: बड़ौत में पार्टी नेताओं ने की बैठक, सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को जोड़ने के निर्देश

cradmin

Leave a Comment

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

राशिफल