June 4, 2023
Yadav Manch
Uncategorized

बस्ती में कार की टक्कर से युवक की मौत: कार में फंसकर 50 मीटर दूर तक घसीटा, चालक कार छोड़कर हुआ फरार

Advertisement
Share

 

बस्तीएक घंटा पहले

कॉपी लिंकविलाप करते हुए परिजन। - Dainik Bhaskar

विलाप करते हुए परिजन।

बस्ती में वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पड़िया चौराहे पर तेज रफ्तार कार की ठोकर से साइकिल सवार पल्लेदार की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल अवस्था में वाल्टरगंज पुलिस ने उसे प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल पहुंचवाया, जहां इलाज के उसने दम तोड़ दिया।

वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पड़िया खास गांव निवासी जसवंत ऊर्फ कन्हैया पुत्र बहरैची (35) बस्ती रेलवे स्टेशन पर पल्लेदारी करता था। जहां काम करने के बाद वह साइकिल से घर लौट रहा था। अभी वह गांव के निकट पड़िया चौराहे पर पहुंचा था कि बांसी से बस्ती की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। साइकिल समेत वह कार में फंस गया। इस हादसे के बाद कार चालक कार रोकने की बजाय उसे स्पीड में लेकर भागने लगा, जिससे कार में फंसे कन्हैया कार के साथ करीब 50 मीटर दूर तक घिसटता चला गया।

घर पर विलाप करते परिजन।

घर पर विलाप करते परिजन।

पालीटेक्निक के पास पुलिस ने पकड़ा

कार से पल्‍लेदार के अलग होने के बाद कार चालक वाहन लेकर तेज गति से भागने लगा। इसकी सूचना वाल्‍टरगंज पुलिस को दी गई। पुलिस ने पीछा कर कार को पालिटेक्निक के पास पुरानी बस्‍ती थाना के लिए अधिग्रहित जमीन के पास से अपनी अभिरक्षा में लिया। इस बीच कार चालक कार को छोडकर फरार हो गया। गंभीर स्थित में युवक को जिला अस्‍पताल ले जाया गया, जहां परीक्षण उपरांत डाक्‍टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पुलिस ने पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा।

विलाप करते हुए बच्चे।

विलाप करते हुए बच्चे।

मृतक जसवन्‍त उर्फ कन्‍हैया की पत्नी प्रमिला देवी उसके तीन बच्‍चे बड़ी बेटी प्रियंका (12) , आकृति (7) बेटा अंकित (5) माता सोमना देवी, पिता बहरैची का रो-रो कर बुरा हाल है। वह दो भाइयों में सबसे बडा था। उसकी मौत से मासूम बच्‍चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। वहीं परिवार की परवरिश का भी संकट खडा हो गया है। एसओ योगेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर कार चालक के विरूद्ध अज्ञात नाम से मुकदमा दर्ज किया गया है।

खबरें और भी हैं…


Share

Related posts

झांसी में शराब माफिया पर लगेगा गैंगस्टर और गुंडा एक्ट: SDM, CO और आबकारी निरीक्षक की टीम करेगी निगरानी; चलेगा अभियान

cradmin

सड़क से लेकर संसद तक रालोद कर रही संघर्ष: बड़ौत में पार्टी नेताओं ने की बैठक, सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को जोड़ने के निर्देश

cradmin

बलिया में मिठाइयों की हो रही जांच: खाद्य सुरक्षा विभाग ने चलाया अभियान,जांच के लिए भेजे गए सैंपल

cradmin

फतेहपुर में ट्रक-पिकअप की टक्कर: चपेट में आया बाइक सवार दंपति, पति की मौत, पत्नी सहित चार लोग घायल; चालक ट्रक छोड़कर भागा

cradmin

गाजीपुर में 135 वाहनों का चालान कटा: ट्रैफिक पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, 3 लोगों ने वसूला जुर्माना

cradmin

Test5

Yadav Manch

Leave a Comment

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

राशिफल