June 4, 2023
Yadav Manch
Breaking-Newsताजा समाचार

एंकर नैना यादव ने छोड़ा ‘टाइम्स नाऊ’ टीवी चैनल, शुरू करेंगी ये नई पारी

Advertisement
Share

नई दिल्ली, टीवी एंकर नैना यादव ने ‘टाइम्स नेटवर्क’ के हिंदी न्यूज चैनल ‘टाइम्स नाउ नवभारत एचडी’ में अपनी करीब एक साल पुरानी पारी को विराम दे दिया है। नैना यादव ने अब मीडिया में अपने नए सफर की शुरुआत जाने-माने पत्रकार जगदीश चंद्रा के नेतृत्व में 15 अगस्त को लॉन्च होने जा रहे हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत24’ के साथ की है। उन्होंने यहां पर एडिटर कम एंकर जॉइन किया है। चैनल में वह मैनेजमेंट और जगदीश चंद्रा की कोर टीम का हिस्सा हैं। चैनल का औपचारिक उद्घाटन 15 अगस्त को नोएडा, उत्तर प्रदेश के सेक्टर-62 से शुरू होगा।

नैना यादव ‘टाइम्स नेटवर्क’ के हिंदी न्यूज चैनल ‘टाइम्स नाउ नवभारत एचडी’ चैनल की शुरुआत से ही इससे जुड़ी हुई थीं। यहां उन्होंने बतौर प्रिंसिपल करेसपॉन्डेंट/एंकर जॉइन किया था। इस भूमिका में उनके ऊपर एंकरिंग के साथ चैनल में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां थीं।  नैना यादव ‘टाइम्स नाउ नवभारत एचडी’ से पहले करीब ढाई साल तक ‘न्यूज नेशन’ में एंकर के तौर पर काम कर चुकी हैं। इससे पहले उन्होंने ‘ज़ी हिंदुस्तान’ छोड़ा और ‘न्यूज़ नेशन’ चैनल से जुड़ गईं।

मध्य प्रदेश की रहने वाली नैना यादव ने ‘माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय’, भोपाल से ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।  नैना ने 2007 से मीडिया में एंकरिंग करना शुरू किया था।  उन्होंने बीटीवी न्यूज, जी24 घंटे छत्तीसगढ़, बंसल न्यूज (एमपी-छत्तीसगढ़), न्यूज18इंडिया (आईबीएन7) जैसे प्रतिष्ठित मीडिया ग्रुपों में भी काम किया है। नैना यादव पत्रकारिता के अलावा सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय हैं और ‘कोशिश-एक बदलाव’ संस्था की निदेशक हैं। यह संस्था समाज सेवा के कार्य में सक्रिय है।

 


Share

Related posts

RFCL लिमिटेड, मैनेजर & ऑफिसर पदों में भर्ती , सरकारी नौकरी अपडेट 2022

cradmin

उदयप्रताप सिंह यादव की सामाजिक व राजनैतिक मुद्दों पर बेबाक टिप्पणी

Yadav Manch

यादव समाज की राजनैतिक ताकत को ऐसे किया गया कम ?

Yadav Manch

ललई सिंह यादव ‘पेरियार’ जयंती को लेकर यादव महासभा का बड़ा फैसला

Yadav Manch

लालू यादव का मीडिया पर बड़ा हमला, खोला ये बड़ा राज ?

Yadav Manch

अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा को मिला नया राष्ट्रीय अध्यक्ष

Yadav Manch

Leave a Comment

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

राशिफल