लखनऊ, यादव समाज के पहले डिजिटल मीडिया चैनल का 18 सितंबर को उद्घाटन होगा। यह जानकारी मीडिया चैनल के संस्थापक जगदेव प्रसाद यादव ने दी।
यादव समाज के पहले डिजिटल मीडिया चैनल के संस्थापक जगदेव प्रसाद यादव ने बताया कि यादव समाज ने समय के साथ बड़ी प्रगति की है। अब हर क्षेत्र में यादव लोग अपनी प्रतिभा के बल पर आगे बढ़ रहें हैं। इसी के साथ , कुछ लोगों को यादव समाज की ये उन्नति रास नही आ रही है । इसलिये वे लगातार समाज के लोगों की राह में रोड़ा लगाने का कार्य करते रहतें हैं। अपनी विशाल संख्या के कारण यादव समाज के लोगों की तमाम खबरें भी होतीं हैं। इसलिये आज के डिजिटल युग में समाज की खबरों और सूचनाओं को एक प्लेटफार्म पर लाने की जरूरत है।
उन्होने बताया कि जिससे यादव समाज के समाचारों को एक ही स्थान पर पढ़ा जा सकें। इसलिये यादव समाज के पहले डिजिटल मीडिया चैनल का 18 सितंबर को उद्घाटन होगा। डिजिटल मीडिया चैनल “YADAVMANCH.COM” का शुभारंभ होटल अमाडा, गोमती नगर, (निकट सहारा हास्पिटल) लखनऊ में 18 सितंबर, 2022 को ही किया जा रहा है।