June 4, 2023
Yadav Manch
Breaking-Newsइंटरव्यूताजा समाचार

इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने किये ये चौंकाने वाले खुलासे…

Advertisement
Share

लखनऊ,  समाजवादी पार्टी अध्‍यक्ष  अखिलेश यादव ने एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया है।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीटीआई – भाषा न्यूज एजेंसी को दिये  साक्षात्‍कार में बड़ा खुलासा करते हुये कहा कि उत्‍तर प्रदेश के पिछले विधानसभा चुनाव और रामपुर तथा आजमगढ़ लोकसभा सीट के उपचुनाव में सपा की पराजय के लिए  चुनाव आयोग  की बेईमानी को जिम्‍मेदार करार दिया है। उन्होने कहा कि इलेक्शन कमीशन की बेईमानी से हम चुनाव हारें हैं। अगर आयोग ने ईमानदारी से काम किया होता तो नतीजे कुछ और ही होते। अखिलेश यादव द्वारा दिये गये इंटरव्यू की ये हैं खास बातें-

  • इलेक्शन कमीशन की बेईमानी के कारण यूपी में समाजवादी पार्टी चुनाव हारी है।
  • चुनाव आयोग ने बहुत बेईमानी की। बड़ी संख्‍या में मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काट दिये गये।
  • रामपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा कार्यकर्ताओं को वोट नहीं डालने दिया गया, जबकि आजमगढ़ में सपा कार्यकर्ताओं को रेड कार्ड जारी किये गये।
  • चुनाव आयोग ने हमारी शिकायतों पर ध्‍यान ही नहीं दिया।
  • देश में अब कोई भी निष्‍पक्ष संस्‍थान बाकी नहीं रह गया है। सरकार दबाव डालकर इन संस्‍थानों से मनमाफिक काम करा रही है।
  • बिहार में हुए राजनीतिक बदलाव को सकारात्‍मक संकेत बताते हुए उम्‍मीद जतायी है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एक मजबूत विकल्‍प तैयार होगा।
  • अखिलेश यादव का दावा है कि उत्‍तर प्रदेश में भी बिहार की तरह भाजपा को झटका लगेगा। भाजपा के सहयोगी दल उससे खुश नहीं हैं और भविष्‍य में वे इस सत्तारूढ पार्टी से नाता तोड़ लेंगे।
  • अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ एक मजबूत विकल्‍प तैयार होगा।
  • तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी और राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार विकल्‍प तैयार करने पर काम कर रहे हैं।
  • इस वक्‍त हमारा ध्‍यान उत्‍तर प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने पर है।
  • पूरा ध्‍यान पार्टी को मजबूत करने पर है और इसी साल दल का राष्‍ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा।
  • पार्टी का सदस्‍यता अभियान चल रहा है और उसे अच्‍छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
  • इस बार यह अभियान मोबाइल ऐप्‍लीकेशन के जरिये चलाया जा रहा है।
  • नगरीय निकाय चुनावों की तैयारियां की जा रही हैं और इसके लिए प्रभारियों की नियुक्ति की गयी है।
  • कोविड-रोधी टीके की दूसरी डोज से जुड़े आंकड़े फर्जी हैं। अस्‍पतालों में दवाएं और डॉक्‍टर नहीं हैं। लोगों को इलाज नहीं मिल पा रहा है।
  • राज्‍य के चिकित्‍सा विश्‍वविद्यालय में दलाल घूम रहे हैं, मंत्री और अधिकारी मनमानी कर रहे हैं, जबकि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ समीक्षा बैठकों में व्‍यस्‍त हैं।

 


Share

Related posts

यादव कांक्लेव 2022 में डी0पी0 यादव ने समाज को शक्तिशाली बनाने का दिया मंत्र

Yadav Manch

अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव ने मिलकर किया बड़ा राजनैतिक धमाका

Yadav Manch

मुलायम सिंह के निधन पर पीएसपीएल महासचिव अशोक यादव ने दी श्रद्धांजलि

Yadav Manch

पुलिस उपायुक्त दीपक यादव हुये सम्मानित, इस कार्य के लिये मिला मेडल

Yadav Manch

मुलायम सिंह यादव की स्मृति में बनेगा ऑडिटोरियम, जानिये किस स्थान पर?

Yadav Manch

कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक लेकर, चयनकर्ताओं को दिया मुंहतोड़ जवाब

Yadav Manch

Leave a Comment

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

राशिफल