लखनऊ, यूपी की रहने वाली मनीषा सिंह यादव ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुये, विश्व की दिग्गज कंपनी फेसबुक में अहम पद हासिल किया है।
मनीषा सिंह यादव ने फेसबुक में महाप्रबंधक की कुर्सी हासिल की है। वह अब अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में बैठेंगी। फेसबुक के संयुक्त राज्य अमेरिका का मुख्यालय कैलिफोर्निया में है। मनीषा यूपी के संभल के गुन्नौर तहसील क्षेत्र के न्योरा गांव की रहने वाली हैं।
मनीषा ने देहरादून, ऋषिकेश केंद्रीय विद्यालय में आरंभिक शिक्षा ग्रहण किया।वह बचपन से ही अत्यंत प्रतिभा संपन्न रही है । प्रत्येक कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए इन्होने राजस्थान के वनस्थली विद्यापीठ से कंप्यूटर साइंस में परास्नातक की डिग्री हासिल की। जिसमे स्वर्ण पदक प्राप्त करके टॉप किया । वर्ष 1997 में मनीषा को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अब तक वह अमेरिका की तकनीकी सलाहकार भी थीं। अब फेसबुक के महाप्रबंधक का पद हासिल किया है। दो दिन पहले कंपनी ने यह जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कार्य भार ग्रहण कर लिया है।