June 10, 2023
Yadav Manch
Breaking-Newsनौकरी / बिजनेस समाचार

कम पैसा लगाकर शुरू कर सकतें हैं ये तुरंत इंनकम के बिज़नेस 

Advertisement
Share

सामान्यतया ये देखा जाता है कि जब भी कोई बिजनेस करने के बारे में सोंचता है तो उसे ये लगता है कि लाखों करोड़ों रूपये के निवेश करने से ही बिजनेस शुरू हो सकता है। जबकि ये धारणा सही नही है। इसलिये आज हम आपको बता रहें हैं पहली बार बिज़नेस शुरू करने वाले लोगों के लिए कुछ कम लागत वाले बिज़नेस प्लान-

कम लागत वाले बिज़नेस प्लान में सबसे लोकप्रिय प्लान है खाने- पीने से संबंधित बिज़नेस का है। इसे स्ट्रीट फूड बिजनेस भी कह सकतें हैंं। यह बिजनेस लगातार पहले से ही बढ़ रहा है। बिजनेस शुरू करने की लागत है मात्र रू0 5000। इसतरह का बिजनेस उस स्थान पर शुरू किया जा सकता है , जहां लोगों का आना जाना रहता हो। इसके अलावा आन लाईन भी ये व्यापार किया जा सकता है। Swiggy, Zomato, और Ubereats जैसे फूड डिलीवरी फर्मों की मदद और सहयोग से फूड स्टार्ट-अप चलाये जा सकतें हैं।

कम लागत वाले बिजनेस प्लान में एक प्लान कृषि बिजनेस का है।  जिसकी शुरूआत आप फलों और सब्जियों की दैनिक खरीद और बिक्री से कर सकतें हैं। अपने शहर की थोक मंडियों से सुबह जाकर सब्जी और फल लाकर उसे कुछ मार्जिन के साथ बेचने का काम आजकल सभी बड़े शहरों में शुरू हो गया है। इसके लिये जरूरत है मार्केट में कम से कम एक 10 x10 वर्ग फुट की दुकान की। साथ ही एक डिजिटल वेईंग मशीन की जिससे नापतौल सहज और विश्वसनीय हो। आन लाईन भी इसकी बिक्री शुरू हो गई है। बिग बास्केट और Blinkit के आने के बाद, सब्जी और फलों की बिक्री में और तेजी आई है।

कम लागत वाले बिज़नेस आइडिया में से एक आकर्षक आइडिया फैशन एक्सेसरी और कपड़ों का बिज़नेस है जिसमें अधिक पहुंच के कारण अधिक इनकम अर्जित करने की अधिक क्षमता है। यह आइडिया विशेष रूप से युवा महिलाओं के फैशन डिजाइनर्स के लिए आदर्श विकल्प है जो फैशन के क्षेत्र में आवश्यक ज्ञान और अनुभव रखते हैं। मुंबई, दिल्ली जैसे शहरों की थोक मार्केट से रेडीमेड कपड़े लाकर आप अपने क्षेत्र में कुछ मार्जिन जोड़कर बड़े आसानी से बेंच सकतें हैं। आनलाईन सेल की भी अच्छी सुविधा है।

 


Share

Related posts

अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक, 11 सितंबर को

Yadav Manch

पहली बार लखनऊ में होगा “यादव कॉन्क्लेव” का आयोजन

Yadav Manch

मुलायम सिंह यादव की स्मृति में बनेगा ऑडिटोरियम, जानिये किस स्थान पर?

Yadav Manch

यदुवंशियों के साथ साथ वंचितों पीड़ितों की आवाज बने यादव मंच-शिवपाल सिंह यादव

Yadav Manch

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)ने किया कमाल, बने विश्व में नंबर वन

Yadav Manch

Mainpuri constituency ये हैं मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के जातीय आंकड़े, जो प्रमुख दलों के लिये बने सरदर्द?

Yadav Manch

Leave a Comment

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

राशिफल