लखनऊ, सलिल यादव को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का नया प्रभारी महाप्रबंधक बनाया गया है।
सूत्रों के अनुसार, दो दिन पहले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का प्रभारी महाप्रबंधक एके जौहरी को बना दिया गया था। जबकि, एके जौहरी का काफी समय पहले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से ट्रांसफर हो चुका है। वह सीनियर मैनेजर हैं। उसके बावजूद एसीईओ अमनदीप डुली ने एके जौहरी को प्राधिकरण का प्रभारी महाप्रबंधक नियुक्त किया था। जोकि नियमों के विपरीत है। जिस पर उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लिया। और अब सलिल यादव को प्रभारी महाप्रबंधक बनाया है।