June 10, 2023
Yadav Manch
Breaking-Newsइंटरव्यूताजा समाचार

टी20 वर्ल्ड कप के लिये सूर्यकुमार यादव ने बताया गेम प्लान

Advertisement
Share

नई दिल्ली, एशिया कप में धमाका करने वाले टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए तैयार नजर आ रहे हैं.  सूर्यकुमार यादव को टीम में चुन लिया गया है. सूर्यकुमार ने वर्ल्ड कप से पहले अपने गेम प्लान को लेकर ये  खुलासे  किए हैं-
1-पिछले 4 सालों से मैंने एक ही रणनीति अपनाई है. इससे मुझे काफी फायदा भी हुआ है.
2- मैच से ठीक एक दिन पहले मैं छुट्टी लेता हूं. जितनी भी प्रैक्टिस करनी हो, वह दो दिन पहले तक ही कर लेता हूं.
3- सूर्यकुमार ने बताया है कि वह मैच से दो दिन पहले बल्ले को हाथ तक नहीं लगाते हैं.
2- मुकाबले से ठीक एक दिन पहले वह छुट्टी वाला समय बिताते हैं. इस दौरान वह पत्नी के साथ समय बिताते हैं और क्रिकेट को लेकर बिल्कुल भी बात नहीं करते.
6- मैं अच्छा खेलूं या नहीं, मेरी पत्नी हर हाल में मेरा सपोर्ट करती है. उसने मेरे दिमाग में एक बात अच्छे से बैठा दी है कि मुझे वैसे ही रहना चाहिए, जैसा मैं था. चाहे मैं अच्छा करूं या नहीं.
सूर्यकुमार यादव 32 साल के हो गए हैं. चार दिन पहले14 सितंबर को उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया है. जन्मदिन पर सूर्यकुमार की पत्नी देविशा ने भी स्पेशल अंदाज में बर्थडे सेलेब्रेट किया. साथ ही एक फोटो शेयर करते हुए रोमांटिक पोस्ट भी लिखी.  सूर्या की देविशा के साथ पहली मुलाकात 2012 में मुंबई के पोद्दार डिग्री कॉलेज में हुई थी. तब 22 साल के सूर्या बीकॉम फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट थे और 19 साल की देविशा 12वीं पास करके आई थीं. सूर्या को देविशा का डांस काफी पसंद आया था. जबकि देविशा को भी सूर्या की बैटिंग काफी पसंद थी. यहां से दोनों ने करीब 5 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2016 में शादी कर ली.

Share

Related posts

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर 19 अगस्त को होगा, कृष्ण महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

Yadav Manch

पशु चिकित्साधिकारी बच्चा सिंह यादव की सड़क हादसे में मौत

Yadav Manch

मनीषा सिंह यादव की बड़ी उपलब्धि, फेसबुक में हासिल किया ये अहम पद

Yadav Manch

नही रहे मुलायम सिंह यादव, राजनीति के एक युग का अंत

Yadav Manch

मुलायम सिंह यादव की विरासत को लेकर, यादव परिवार से पहला अहम बयान

Yadav Manch

अखिलेश यादव फिर बने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष…

Yadav Manch

Leave a Comment

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

राशिफल