लखनऊ, यादव मंच चैनल के शुभारंभ पर अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के संरक्षक डा. उदय प्रताप सिंह ने खास संदेश दिया है।
उन्होने वरिष्ठ पत्रकार अनुराग यादव के साथ हुई बातचीत में यादव मंच चैनल के शुभारंभ पर शुभकामनायें दी हैं। उन्होने बातचीत मे कहा कि आप अपने उद्देश्यों में सफल हों। यादव मंच मीडिया चैनल के माध्यम से आप पूरे यादव समाज को दिशा देने में सफल हों ।