लखनऊ, यूपी की राजधानी लखनऊ में होने जा रहे यादव कांक्लेव को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। यादव कांक्लेव क्यों हो रहा है? इस आयोजन के पीछे क्या कारण है ? ये सारी बातों का खुलासा इंटरव्यू में किया गया है।
इसी के साथ यादव समाज के प्रथम मीडिया चैनल यादव मंच को लांच किये जाने की क्या वजह है। और आज मीडिया के दौर मे जबकि तमाम न्यूज चैनल कार्य कर रहें हैं , ऐसे समय में यादव मंच मीडिया चैनल शुरू करने के पीछे क्या मंशा है इन सब बातों का बेबाकी से खुलासा संपादक अनुराग यादव ने किया है। रिपोर्टर अरविंद यादव के इस इंटरव्यू में यादव समाज से जुड़ीं कई नई जानकारी दी गईं हैं।