लखनऊ, टी वी पत्रकारिता का जाना माना चेहरा नैना यादव ने एकबार फिर बोल्ड निर्णय लेकर सबको चौंका दिया है। मध्यप्रदेश के इंदौर की रहने वाली नैना यादव को एंकरिंग का काफी अनुभव है।
टीवी एंकर नैना यादव ने 15 अगस्त को लॉन्च हुए हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत24’ (Bharat24) को अलविदा कह दिया है। उन्होंने यहां पर एडिटर कम एंकर जॉइन किया था। वह चैनल में मैनेजमेंट और जाने-माने पत्रकार जगदीश चंद्रा के कोर टीम का हिस्सा थीं।
उन्होने अब ‘टाइम्स नेटवर्क’ (Times Network) के हिंदी न्यूज चैनल ‘टाइम्स नाउ नवभारत एचडी’ (Times Now Navbharat HD) को दोबारा जॉइन कर लिया है। वह इस चैनल की शुरुआत से ही बतौर प्रिंसिपल करेसपॉन्डेंट/एंकररहं हैं, लेकिन पिछले महीने ही उन्होने हिंदी न्यूज चैनल ‘टाइम्स नाउ नवभारत एचडी’ को छोड़कर ‘भारत24’ ज्लाईन किया था, लेकिन अब वह वापस इस चैनल में लौट आई हैं।
नैना यादव ने ‘माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय’, भोपाल से ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।पत्रकारिता के अलावा नैना यादव सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय हैं और ‘Koshish-एक बदलाव की’ संस्था की डायरेक्टर भी हैं। यह संस्था समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय है।