लखनऊ, आईसीसी द्वारा इस हफ्ते की ताजा टी-20 रैंकिंग जारी कर दी गई है. टीम इंडिया के सूर्यकुमार यादव को रैंकिंग में फायदा हुआ है और वह बाबर आजम को पछाड़कर तीसरे नंबर पर आ गए हैं. सूर्यकुमार यादव ने एक पायदान की छलांग लगाई है, जबकि बाबर आजम को एक पायदान का घाटा हुआ है. सूर्यकुमार यादव के कुल 780 रेटिंग्स प्वाइंट हो गए हैं, जबकि बाबर आजम के 771 रेटिंग्स प्वाइंट हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पहले टी-20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 25 बॉल में 46 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 छक्के भी शामिल रहे. हालांकि, सूर्यकुमार यादव की यह पारी टीम इंडिया के काम नहीं आई और भारत को इस मैच में चार विकेट से हार झेलनी पड़ी.
टी-20 की बल्लेबाजों की रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं, जो टॉप-10 में शामिल हैं. उनके बाद सीधा कप्तान रोहित शर्मा का नंबर आता है, जो 14वें पायदान पर हैं. अगर बॉलर्स की रैंकिंग देखें तो टीम इंडिया के भुवनेश्वर कुमार को दो पायदान का घाटा हुआ है, वह अब नौवें नंबर पर आ गए हैं. ताजा आईसीसी रैंकिंग को यहां देख सकते हैं.