June 10, 2023
Yadav Manch
Breaking-Newsताजा समाचार

लालू यादव का मीडिया पर बड़ा हमला, खोला ये बड़ा राज ?

Advertisement
Share

पटना : राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मीडिया पर बड़ा हमला किया है, इसी के साथ उन्होने  दिल से ये खास बात कही।

पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में राजद नेता लालू यादव ने कहा कि मीडिया अब BJP का हो गया है और ये मोदी का ‘माउथपीस’ है. उन्होंने कहा कि एक ही बात को मीडिया वाले बार-बार दिखाते रहते हैं.

लालू यादव ने कहा कि देश भर में कई दलों ने दंगाई पार्टी से समझौता कर लिया. लेकिन मैं नहीं झुका. न ही झुकने वाला हूं. उन्होंने कहा कि मैं अगर झुक जाता तो शायद इतने दिनों तक मुझे जेल में नहीं रहना पड़ता. उन्होंने बीजेपी को देश का दुश्मन बताया. इस दौरान लालू प्रसाद के साथ शरद यादव और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे.

तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी वाले मंहगाई जैसे मुद्दों पर बात नहीं करते हैं. विशेष राज्य के दर्जे को लेकर यह बात नहीं करते हैं. अमित शाह पर हमला करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि ये लोग बेकार के कामों में लगे रहते हैं. आप सब लोग सावधान रहिए. कार्यकर्ताओं को उन्होंने कहा कि ये आप लोगों की जिम्मेदारी है कि समाज में तनाव पैदा न हो.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि “आपको व्यवहार अच्छा करना होगा, तभी लोग आपसे जुड़ेंगे…” . उन्होंने कहा कि समाज के सभी पिछड़े, दलितों को एक साथ लाना होगा. इसके लिए हमें व्यवहार अच्छा रखना होगा. अगर व्यवहार अच्छा रहेगा तब ही लोग आपके साथ जुड़ेंगे.

 

 


Share

Related posts

Mainpuri by-election:: डिंपल यादव के लिये मुश्किल खड़ी कर सकतें हैं ये दिग्गज यादव नेता

Yadav Manch

न्याय के बगैर नयी इमारतें बनाने का औचित्य नहीं: अखिलेश यादव

Yadav Manch

पुलिस उपायुक्त दीपक यादव हुये सम्मानित, इस कार्य के लिये मिला मेडल

Yadav Manch

यादव महासभा में हुये बड़े परिवर्तन में, इन सांसद को मिली अहम जिम्मेदारी ?

Yadav Manch

सैंफई में मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने वालों का जमावड़ा

Yadav Manch

देश में रोजगार सृजन में तेजी से वृद्धि हुई

Yadav Manch

Leave a Comment

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

राशिफल