नई दिल्ली, राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू यादव रविवार शाम दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. छह साल बाद उनकी सोनिया गांधी से पहली मुलाकात होगी.
लालू यादव रविवार शाम दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रहेंगे। नीतीश कुमार 2024 के राष्ट्रीय चुनाव से पहले भाजपा के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने के लिए काम कर रहे हैं.
सूत्रों का कहना है कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात होगी जिसमें कुछ गंभीर विषयों पर भी चर्चा होने की संभावना है। महागठबंधन को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाना एक अहम बिंदु हो सकता है. यह बैठक इसलिए भी अहम मानी जा रही है कि कांग्रेस अपना अगला अध्यक्ष चुनने की तैयारी कर रही है. गुरुवार से चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गया है.