लखनऊ, चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ शानदार बॉलिंग करते हुए हैट्रिक ली. कुलदीप के कमाल के खेल की बदौलत भारत-ए ने किवी टीम को महज 219 रनों पर समेट दिया.
कुलदीप यादव को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में नहीं शामिल किया गया है, लेकिन उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को मुंहतोड़ जवाब दिया है. कुलदीप वनडे इंटरनेशनल में दो बार हैट्रिक ले चुके हैं.
कुलदीप ने पारी के 47वें ओवर में हैट्रिक ली. सबसे पहले उन्होंने चौथी बॉल पर लोगान वैन बीक को पृथ्वी शॉ के हाथों कैच आउट कराया. फिर अगली बॉल पर कुलदीप ने जो वॉकर को भी चलता किया. वॉकर का कैच कप्तान संजू सैमसन ने लपका. आखिरी बॉल पर कुलदीप ने जैकब डफी को एलबीडब्ल्यू कर हैट्रिक पूरी की. कुलदीप ने 10 ओवरों में 51 रन देकर चार विकेट चटकाए.
कानपुर के रहने वाल कुलदीप यादव ने भारत के लिए सात टेस्ट, 69 एकदिवसीय और 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में कुल 182 विकेट चटकाए हैं. 27 साल के कुलदीप ने भारत के लिए आखिरी मैच जिम्बाब्वे दौरे पर खेला था.