लखनऊ, सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी के दम पर भारत ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया. इसी के साथ भारत ने सीरीज 2-1 से जीत ली.
ऑस्ट्रेलिया के 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सूर्यकुमार (36 गेंद में 69 रन, पांच छक्के, पांच चौके) और कोहली (48 गेंद में 63 रन, चार छक्के, तीन चौके) के बीच तीसरे विकेट की 104 रन की साझेदारी की मदद से एक गेंद शेष रहते चार विकेट पर 187 रन बनाकर जीत हासिल की.
सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते विराट कोहली ने कहा, ‘वह किसी भी स्थिति में बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं. उन्होंने इंग्लैंड में शतक जमाया था. एशिया कप में भी शानदार प्रदर्शन किया. वह आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं. पिछले 6 महीने में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है.’
सूर्यकुमार की पारी बहुत खास रही. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले ओवर में ही लोकेश राहुल (01) ने अपना विकेट गंवा दिया था. कप्तान रोहित शर्मा भी आज कुछ कमाल नहीं दिखा सके और 17 बनाकर आउट हो गए. ऐसेी बुरी स्थिति में सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने पारी को आगे बढ़ाया. सूर्यकुमार यादव ने चौके से खाता खोला था. सूर्यकुमार ने तेजी से रन बनाए और भारतीय टीम को मुश्किल से उबारा.