कैंसर संस्थान के डॉ. हिमांशु प्रिंस यादव का इस्तीफा मंजूर

लखनऊ, कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान के सहायक प्रोफेसर डॉ. हिमांशु प्रिंस यादव का इस्तीफा संस्थान प्रशासन ने मंजूर कर उन्हे कार्यमुक्त कर दिया है।

लखनऊ के चक गंजरिया स्थित कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान में एनेस्थिसियोलॉजी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. हिमांशु प्रिंस यादव ने छह अप्रैल को संस्थान प्रशासन को इस्तीफा सौंपा था। अब संस्थान प्रशासन ने उनका इस्तीफा मंजूर कर कार्यमुक्त कर दिया है। डॉ. हिमांशु यादव  ने नौकरी छोड़ने के पीछे व्यक्तिगत कारण बताया था। जबकि संस्थान के अन्य डॉक्टरों का कहना है कि डॉ. हिमांशु यादव निजी संस्थान में नौकरी ज्वॉइन करना चाहते हैं।

80 एकड़ के कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान को उत्तर भारत के सबसे बड़े कैंसर संस्थान के तौर पर विकसित किया जाना है। डॉक्टरों की कमी के चलते इस पर संकट आ सकता है। डॉक्टरों की कम संख्या होने से 1200 के बजाय संस्थान में करीब 250 बेडों पर ही मरीजों की भर्ती हो रही है।

 

Related Articles

Back to top button