सूर्यकुमार यादव का विस्फोटक शतक, बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
नई दिल्ली, भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने एक और विस्फोटक शतक में 51 गेंदों पर 11 चौके और सात छक्के लगाकर 111 रन बनाये। इसी के साथ वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक वर्ष में दो शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं।
मौजूदा समय में भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव जिस तरह से खेल रहे हैं उनके सामने दुनिया का कोई भी गेंदबाज नहीं आना चाहते हैं। सूर्या के प्रचंड फॉर्म के आगे बड़े से बड़ा तोप गेंदबाज भी अब खौफ खाने लगा है। सूर्यकुमार यादव भारत के इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन गए जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में दो बार टी 20 में शतक लगाने का कारनामा किया।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और शुरुआती ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी की। पारी की शुरुआत करने उतरे ऋषभ पंत संघर्ष करते हुए 13 गेंदों पर छह रन बनाकर पवेलियन लौट गये। ईशान किशन ने कुछ अच्छे शॉट खेले, हालांकि वह 31 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की बदौलत 36 रन ही बना सके। श्रेयस अय्यर (13) ने पारी की शुरुआत चौके के साथ की लेकिन दुर्भाग्यवश हिटविकेट होकर पवेलियन लौट गये।
भारत ने 10 ओवर में सिर्फ 75 रन बनाये थे, जिसके बाद सूर्यकुमार ने पारी की रफ्तार बदलने का फैसला किया। उन्होंने अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिये 39 रन की साझेदारी की, जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या (13) के साथ चौथे विकेट के लिये 82 रन जोड़े। सूर्यकुमार की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने अंतिम पांच ओवरों में 72 रन जोड़े। आखिरी ओवर में हालांकि टिम साउदी ने पांड्या, दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर को आउट करते हुए हैट्रिक ली और केवल पांच रन देकर भारत को 20 ओवर में 191/6 के स्कोर पर रोक दिया।
साउदी के अलावा लोकी फर्ग्यूसन ने चार ओवर में 49 रन देकर दो विकेट लिये जबकि ईश सोढ़ी ने चार ओवर में 35 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।
The post सूर्यकुमार यादव का विस्फोटक शतक, बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड appeared first on Yadav Manch.