यूपी में जाति जनगणना और सामाजिक न्याय का प्रयोग सफल रहा

हर जिले में होगा संविधान एवं सामाजिक न्याय सम्मेलन- मनोज यादव

लखनऊ, यूपी में जाति जनगणना और सामाजिक न्याय का प्रयोग सफल रहा है।  यह बात यूपी कांग्रेस केपिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने कही है।

मनोज यादव ने बताया कि यूपी में लोकसभा चुनाव के परिणामों से यह पूरी तरह स्पष्ट है कि जाति जनगणना और सामाजिक न्याय का प्रयोग सफल रहा है। दलित और पिछड़े वर्ग में संविधान और आरक्षण को लेकर संवेदनशीलता बढ़ी है। उन्होने बताया कि यही कारण है कि कांग्रेस का वोट प्रतिशत 6.36 फीसदी से बढ़कर 9.46 फीसदी पर पहुंच गया है। यूपी कांग्रेस केपिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि ऐसे में पार्टी इस मुद्दे को निरंतर गर्म रखना चाहती है। इसी रणनीति के तहत पिछड़े, दलित एवं अल्पसंख्यकों को एक मंच पर लाकर नए सिरे से मुहिम शुरू की जाएगी। कोशिश है कि अति पिछड़े वर्ग के लोगों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ा जाए। क्योंकि पिछले 10 साल के दौरान संसाधनों में पिछड़ों की भागीदारी घटकर नौ फीसदी पर आ गई है। इस मुद्दे के बारे में भी प्रदेश पदाधिकारियों को जानकारी दी जाएगी। पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि कांग्रेस दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों को जोड़ने का अभियान शुरू करेगी ।  इसके लिये जुलाई में हर जिले में संविधान एवं सामाजिक न्याय सम्मेलन शुरू होगा। जिसके जरिये पिछड़ों, अति पिछड़ों, दलितों व अल्पसंख्यकों को जोड़ा जाएंगा।

 

Related Articles

Back to top button