अखिलेश यादव ने पिता को याद करते हुए शेयर की ये खास यादें…
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए एक भावुक ट्वीट किया.
मुलायम युग के बाद, अखिलेश यादव के सामने चुनौतियां
उन्होंने अपने भावुक करने वाले इस ट्वीट में लिखा है, “सब याद बनकर रह जाते हैं… जब समय का चरखा चलता है.” ट्वीट में उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया. वीडियो के माध्यम से अखिलेश यादव अपने पिता की पुरानी यादों को दिखाना चाहते थे. इस वीडियो में नेताजी अपनी कुश्ती का एक दांव लगाते नजर आ रहे हैं.
सब याद बनकर रह जाते हैं… जब समय का चरखा चलता है. pic.twitter.com/MjMExuYcqO
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 22, 2022
दरअसल, मुलायम सिंह यादव के कुश्ती के चरखा दांव की काफी चर्चा होती है. अपने इस खास दांव को लेकर नेताजी काफी चर्चा में रहे हैं. कहा जाता है कि नेताजी कुश्ती के इस दांव में सबको चित कर देते थे. इसी चरखा दांव का वीडियो अखिलेश यादव ने शेयर किया है. जिसमें नेताजी कैमरे पर चरखा दांव दिखा रहे हैं. इस वीडियो में मुलायम सिंह यादव पहले एक व्यक्ति को नीचे झुकाते हैं. इसके बाद उसको पीछे की तरफ से पलट देते हैं.
The post अखिलेश यादव ने पिता को याद करते हुए शेयर की ये खास यादें… appeared first on Yadav Manch.